रासलीला में मीराबाई का मंचन देखने को जुटी भीड़

– शतचंडी महायज्ञ के चैथे दिन श्रद्धालुओं की रही भीड़
– मां काली जी के दर्शन उपरांत श्रद्धालुओं ने किया यज्ञ मंडप की परिक्रमा
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। मां काली जी के दरबार में आयोजित शतचंडी महायज्ञ रासलीला के चैथे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही लोगों ने मां काली के दर्शन कर आशीर्वाद पाया और यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर पुण्य भी कमायां। वही रासलीला में मीराबाई का सुंदर मंचन देख भक्त भाव विभोर रहे।
नगर के मोहल्ला हजरतपुर ठठराही में इन दिनों शतचंडी महायज्ञ रासलीला चल रहा है। कार्यक्रम के चैथे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही सुबह से ही श्रद्धालु मां काली के दरबार में पहुंचे और माथा टेक कर आशीर्वाद पाया। वहीं श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की कई परिक्रमा कर पुण्य लाभ भी कमाया। उधर मां काली देवी मंदिर पर शक नहीं मथुरा वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा सुंदर मंचन किया जा रहा था। भगवान कृष्ण की भक्त मीराबाई का मंचन देख लोग भाव विभोर रहे। पंडाल खचाखच भरा हुआ था। महिलाओं, पुरुषों, युवाओं और बच्चों की पंडाल में भारी भीड़ दिखाई दे रही थी। कमेटी के लोग पूरी व्यवस्था में लगे हुए थे। उधर महिलाओं ने लगे मेले में जमकर खरीददारी भी की बच्चे भी खरीदारी करते नजर आए अंधेरा होते ही पूरा मैदान बिजली की जगमग रोशनी से नहा गया था। मां काली के दरबार में श्रद्धा और विश्वास का अपूर्व संगम दिखाई दे रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.