ऋण आवेदन पत्रों पर कार्रवाई न करने पर एमडी को भेजे पत्र-डीएम

– उद्योग बंधु की बैठक में सुनीं गयी समस्याएं
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त 839 के सापेक्ष 579 एनओसी जारी की गई। 122 निरस्त, 77 की जांच की जा रही है। प्रदूषण विभाग के 51, रजिस्ट्रार चिट्स फण्ड-04, लेबर विभाग-01, पिकअप-1 यूपीएसआई डीसी-01, औषधि विभाग के 03 लंबित प्रकरणों को निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना वराह 2019-20 में उद्योग विभाग द्वारा भौतिक लक्ष्य-50 के सापेक्ष 17 को स्वीकृत किया गया है। जिसमे 12 का विभिन्न बैंको द्वारा वितरण किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्र/राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिन बैंको द्वारा प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही नही की जा रही है उनके खिलाफ एमडी को पत्र भेजे। वर्ष 2019-20 मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जिला उद्योग विभाग द्वारा भौतिक लक्ष्य 118 के सापेक्ष बैंको को 46 आवेदन भेजे गए हैं। जिसमे 12 स्वीकृति के उपरांत 05 का विभिन्न बैंको द्वारा वितरण किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि लक्ष्य को व्यक्तिगत ध्यान देते हुए चालू वित्तीय वर्ष में पूरा कराये। उन्होंने एक जनपद एक उत्पाद योजनां के तहत भौतिक लक्ष्य 30 के सापेक्ष 47 आवेदन विभिन्न बैंको को भेजे गए है। बैंको द्वारा स्वीकृति नहीं की गयी है। उन्होंने जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र को भेजे गए आवेदनों को बैंको से संपर्क कर आवेदन स्वीकृत कराने के निर्देश दिए। मेसर्स अजय कुमार शुक्ल, मधुचन्द्रा टेक्नोकेम प्रा0लि0 गोधरौली औंग, यूनाईटेड सल्फाइटेड लि0 द्वारा दिये गए आवेदन को अपर आयुक्त प्रशासन को भेजने के निर्देश संबंधित को दिए। अशोक कुमार विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र मलवां के भू-खण्ड पर स्टील बर्तन बनाने की इकाई स्थापित थी जिसमे चोरी हो रही है। जिसकी एफआईआर थाना मलवां में दर्ज है। जिसमे अभिलेख सीओ नगर को देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीओ नगर, एलडीएम, वाणिज्य कर अधिकारी, ईओ नगर पालिका सदर, अधिशाषी अभियंता विधुत, पीडब्लूडी, सहायक श्रमायुक्त सहित उद्यमी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.