इटावा न्यूज़ वाणी। ब्यूरो संजीव शर्मा आज 5 फुट लम्बा कोबरा सर्प अचानक एक रिहायशी घर मे निकलने से मचा हड़कम्प मच गया सभी घरवाले उसे देखकर दहशत में आ गये । छभ्2 विचारपुर स्थित सौरभ चतुर्वेदी के घर मे आज एक 5 फुट लम्बा ब्लैक कोबरा निकलने से हड़कम्प मच गया घरवाले उसे देखकर डर गये ।
तभी गृहस्वामी सौरभ ने पर्यावरण एवं वन्यजीवों के लिये कार्यरत संस्था ओशन के महासचिव वन्यजीव विशेषज्ञ सर्प मित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को फोन पर सूचना दी जिसके बाद डॉ आशीष ने तुरंत ही वहाँ पर पहुंचकर उसे बिना किसी नुकसान पहुंचाए पकड़ कर अपने विशेष उपकरण की मदद से बिना किसी हानि के कब्जे में लेकर उसे उसके प्राकृतवास में सुरक्षित लेजाकर छोड़ दिया । डॉ त्रिपाठी ने बताया किए आज रेस्क्यू किया गया यह सर्प ब्लैक स्पेक्टिकल कोबरा था जिसका जन्तु वैज्ञानिक नाम नाज़ा नाज़ा है। जो कि भारत मे पाई जाने वाली सर्प की खतरनाक बिग फोर प्रजातियों में से ही एक जहरीला सर्प है ।
उन्होंने बताया किएआजकल के मौसम में ये सर्प अपने बिल के आस पास अक्सर धूप सेंकने आते है क्यों कि ये शीत रक्त वाले सरीसृप प्राणी है जिन्हें जीवित व सक्रिय रहने के लिये धूप का सहारा लेना ही पड़ता है।
अन्यथा अधिक ठंड से इनकी मौत भी हो सकती है ।
वैसे इस सर्दी के मौसम में सर्प लगभग कम ही दिखाई देते है।
हमारी संस्था ;ओशनद्ध ऑर्गनाइजेशन फ़ॉर कंजर्वेशन ऑफ एनवायरमेंट एंड नेचरए इटावा जनपद में लगातार पर्यावरणए वन्यजीव संरक्षण के प्रति लोगो मे जागरूकता बढ़ाने के लिये पिछले 12 वर्षों से लगातार कार्य कर रही है। एवं साथ ही जनपद के विभिन्न स्कूलो व कालेजो में इन बेजुबान सर्पो के प्रति समाज मे फैले अंधविश्वाश व इनके प्रति अनावश्यक नफरत व क्रूरता को दूर करने के उद्देश्य हम एक विशेष सर्प मित्र कार्यशाला भी लगातार आयोजित कर रहे है ।