प्रयागराज देश के टॉप-10 शहरों में शामिल, प्रदेश में अव्वल

प्रयागराज,  वर्ष 2019 का अंतिम दिन नगर निगम प्रयागराज के लिए सुखद रहा। नगर निगम की सीमा विस्तार के प्रस्ताव को योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की मंजूरी मिल गई। वहीं दूसरी ओर दिल्ली में ऐलान हुआ कि 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में प्रयागराज देश के टॉप-10 शहरों में है। स्वच्छता के मामले में प्रदेश में संगम नगरी लखनऊ और वाराणसी से आगे रही है।

प्रयागराज दोनों तिमाही में बार नौवें स्थान पर बरकरार रहा

मंगलवार को शहरी क्षेत्रों के स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के दो तिमाही के नतीजे जारी किए गए। अप्रैल से जून और जुलाई से सितंबर के तिमाही में प्रयागराज दोनों बार नौवें स्थान पर बरकरार रहा। पहले तिमाही में वाराणसी 14वें, कानपुर 15वें और लखनऊ 16वें स्थान पर रहा था। दूसरी तिमाही में प्रयागराज के बाद लखनऊ 10वें स्थान पर रहा। वाराणसी 19वें स्थान पर रहा। कानुपर दोनों तिमाही में टॉप-20 की सूची में स्थान नहीं बना सका।

नगर आयुक्त उपलब्धि का बताते हैं यह कारण

नगर आयुक्त रवि रंजन का कहना है शहर से कूड़े अड्डे समाप्त होने, सड़कों और गलियों में सफाई व्यवस्था में सुधार , शहरवासियों की जागरूकता और उनकी सहभागिता से ही प्रयागराज स्वच्छता सर्वेक्षण में नौवें स्थान पर है। सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए कड़ी मेहनत की जाएगी।

बोलीं महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी

महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी कहती हैं कि शहरवासियों के लिए यह गौरव की बात है कि संगम नगरी देश के टॉप-20 शहरों के स्वच्छता सर्वेक्षण में नौवें स्थान पर है। हमारी कोशिश रहेगी कि अगले दो तिमाही के परिणाम और भी अच्छे रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.