प्रयागराज, पडोसी जनपद प्रतापगढ़ में सपा के जिला सचिव को फिर गोली मारने की धमकी मिली है। उन्हें दस दिन से फोन करके धमकी दी जा रही है। इंटरनेट कॉल कर अनजान व्यक्ति ने भाजपा के खिलाफ धरना-प्रदर्शन न करने की चेतावनी दी गई है।
इंटरनेट कॉल कर दी गई धमकी
पल्टन बाजार निवासी सपा के जिला सचिव वासिक खान को दस दिन पहले फोन करके पूरे परिवार सहित गोली मारने की धमकी दी गई थी। इंटरनेट कॉल करके अनजान व्यक्ति ने भाजपा के खिलाफ धरना प्रदर्शन न करने की चेतावनी दी थी। सपा नेताओं ने 26 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ शहर के पुराना माल गोदाम रोड मोहल्ले में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया था। इसी के बाद वासिक खान और जिला उपाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी को फोन करके धमकी दी गई थी।
पुलिस को दी धमकी की वाॅयस रिकार्डिंग
दोनों नेताओं ने इसकी शिकायत सीओ सिटी से करते हुए धमकी की वॉयस रिकार्डिंग भी सौंपी थी। हालांकि अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। इस बीच वासिक खान को सोमवार शाम अनजान व्यक्ति ने फोन करके गोली से उड़वा देने की धमकी दी। फोन करने वाले ने कहा कि भाजपा के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने से रोका था, लेकिन बात समझ में नहीं आ रही है। अगर भाजपा के खिलाफ धरना प्रदर्शन बंद नहीं किया तो उन्हें और पूरे परिवार को गोली मारकर फेंकवा देंगे। वासिक ने इस मामले की शिकायत सीओ सिटी से की। कोतवाल का कहना है कि सपा नेताओं को धमकी दिए जाने की कोई तहरीर नहीं मिली है। सीओ सिटी अभय पांडेय का कहना है कि सपा नेता वासिक को दोबारा धमकी देने की बात सामने आई है। मामले की जांच कराई जा रही है।