कानपुर न्यूज़ वाणी शहर कानपुर के हैलेट हॉस्पिटल में इस समय एम्बुलेंस के ड्राइवर बिना लाइसेंस के फर्राटे मारते दिखते हैं जो कि बहुत कम उम्र के लड़के रहते हैं वहीं एम्बुलेंस मालिक उनके जरिये लाखो रुपये मनमानी वसूलते हैं आपको बतादे की हैलट हॉस्पिटल में सैकड़ों एम्बुलेंस खड़ी रहती हैं यहां चालक ओर एम्बुलेंस मालिक आये हुए मरीज़ को हैलट के डॉक्टरों के खिलाफ भर के प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाते हैं साथ में कुछ हैलट के डॉक्टर भी इसमें शामिल रहने की खबर उड़ती रहती हैं और 20 से लेकर 60 पर्सन कमिशन में मरीज को ले जाकर सौदा कर लेते हैं जो एम्बुलेंस चालक होते हैं वो बिना लाइसेंस होते हैं जो कि नाबालिक होने के कारण अंदर तक घुस कर सौदे बाजी करते हैं फिर हूटर बजाते हुए सारे शहर के चुनिंदा हॉस्पिटल में मरीज का सौदा करते हैं नाबालिक होने के कारण इनके पास लाइसेंस नही होता और जिसका ये दुरपयोग भी करते हैं शाशन प्रशाशन जानते हुए भी अनजान रहते हैं अगर जल्दी ही कोई फैसला न लिया गया तो बड़े हादसे कभी भी हो सकते हैं साथ गरीब जो इनकी चुपड़ी चुपड़ी बातों में आजाते हैं वो कमिशन की वजह से घर बार तक गिरवी रख कर अपना उसी प्राइवेट हॉस्पिटल में लगाकर बर्बाद हो जाते हैं