– शासन की योजनाओं को अमली जामा पहनाकर गरीबो तक पहुंचाने लक्ष्य
– जिले वासियों को शुभकामनाएं देकर जन सहयोग की अपील
न्यूज वाणी ब्यूरो/नफीस अहमद जाफरी
फतेहपुर। बीते वर्ष की अधूरी पड़ी योजनाओ को सुधार कर योजनाओ को समाज के कमजोर तबके तक पहुंचाने के साथ ही जिले की मूलभूत सुविधाओ को उपलब्ध कराने का काम किया जायेगा। उक्त बातें जिलाधिकारी संजीव सिंह ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही।
बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित गाँधी सभागार में नववर्ष पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी संजीव सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने जनपद वासियो को नव वर्ष की बधाई देते हुए पिछले वर्ष की अधूरी पड़ी योजनाओ को नई ऊर्जा के साथ पूरी कर समाज के कमजोर तबको को लाभ दिलाने का संकल्प दोहराया। साथ ही जनपद के की मूलभूत समस्याओं का निस्तारण कर सुविधाओ को बढ़ाने के लिये नई योजनाओं को शासन स्तर से लाने का वादा भी किया। डीएम संजीव सिंह ने बताया कि जिले की परियोजनाओं स्पोर्ट्स स्टेडियम व मेडिकल कालेज निर्माण को गति देने के लिये योजनाओ के क्रियान्वयन में आने वाली बाधाओं को दूर किया जायेगा। साथ ही जनपद में स्वास्थ्य महकमे को चुस्त दुरुस्त रखने के लिये जिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाओ में सुधार के साथ ही गरीब मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जायेगी। जनपद की खराब सड़को को दुरुस्त करने के लिये लोक निर्माण विभाग के जरिए सुधार की प्रक्रिया में तेजी लाने का काम किया जाना है। उन्होंने बताया कि शैक्षिक स्तर को बढ़ावा देने के लिये ग्रामीण क्षेत्रो के विद्यालयों की समस्याओं को दुरुस्त कर शिक्षा के अनुकूल माहौल बनाने के लिये कार्य किया जायेगा। वही ग्रामीण क्षेत्रो में खेलो को बढ़ावा देने के लिये खेल प्रांगण का विकास एव जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिये तालाबो को अवैध कब्जों से मुक्तकर वास्तविक स्वरूप में वापस लाने का काम किया जायेगा। इसके अलावा शासन स्तर से चलने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं में तेजी लाकर कमजोर एव गरीब तबको को लाभान्वित करने का कार्य को अधिक तेजी के साथ चलाया जायेगा। उन्होंने जिले के विकास के लिये जनपद वासियो से सहभागिता बनाये जाने व जनसयोग की अपील किया। वहीं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने नये वर्ष पर बेहतर पुलिसिंग दिलाये जाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि जनपद की सुरक्षा के लिये सभी थानों के पुलिस कर्मियो को क्षेत्र की छोटी से छोटी समस्याओं पर नजर रखने के साथ ही सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाले तत्वों पर कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया गया है। वहीं महिलाओं व स्कूल कालेज कोचिंग आने जाने वाली छात्राओं की सुरक्षा के लिये महिला पुलिस कर्मियों को मुस्तैद करने के साथ ही घटनाओं की रोकथाम के लिये महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नम्बरो को अधिक सशक्त बनाया गया है। बैंको के आसपास होने वाली घटनाओं के लिये बैंको के नजदीक विशेष चेकिंग अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है। वहीं मुख्य विकास अधिकारी थामीम अंसरिया ए0 ने ग्रामीणांचलो में चलाई जाने वाली योजनाओ की जानकारी देने के साथ ही सभी योजनाओ का लाभ गरीब तक सुनिशिचित करने पर बल दिया। साथ ही जनपद वासियों को नववर्ष की बधाई दी।