अंडर-19 कप्तान प्रियम का शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 66 रन से हराया

खेल, कप्तान प्रियम गर्ग (110) ने अंडर-19 चतुष्कोणीय वनडे सीरीज के पहले मैच में शतक लगाया। प्रियम के शतक के सहारे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 66 रन से हराया। भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 264 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने भी 65 रन की पारी खेली। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 9 विकेट पर 198 रन ही बना सकी। तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा ने चार विकेट लिए।

कप्तान प्रियम गर्ग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 110 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। -फाइल फोटो

दक्षिण अफ्रीका की टीम कभी मुकाबले में दिखाई ही नहीं दी। भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट निकालते हुए मेजबान टीम का स्कोर 8 विकेट पर 150 रन कर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली थी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कप्तान ब्राइस पार्सन्स ने सबसे ज्यादा 57 और ओपनर एंड्र्यू लोउ ने 45 रन बनाए।

भारत का अगला मुकाबला जिम्बाब्वे से

चार देशों के इस टूर्नामेंट की दो अन्य टीमें न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे हैं। भारत का अगला मुकाबला रविवार को जिम्बाब्वे से होगा। इसी महीने दक्षिण अफ्रीका में ही अंडर-19 वर्ल्ड कप होगा। जिसमें भारत का पहला मुकाबला 19 जनवरी को श्रीलंका से होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.