न्यूज वाणी ब्यूरो
किशनपुर/फतेहपुर। पूरे भारत में नागरिकता संसोधन अधिनियम को लेकर फैल रहे भ्रामक संदेश को देखते हुए किसी भी प्रकार का उन्माद न फैले इसी को देखते हुए विजयीपुर ब्लाक में खण्ड विकास अधिकारी गोपीनाथ पाठक ने परिसर के अलावा आस पास के दुकानदारों के लोगो को पर्चे बाटे और इसको पढ़ कर समस्त लोगों के बीच जागरूकता देते हुए भ्रामक संदेश न फैलाने की अपील की। उन्होने कहा कि यह अधिनियम किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं बनाया गया है बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश के आये प्रताड़ित हिन्दू, बौद्ध, सिक्ख, इसाई व पारसी धर्म के लोगों को नागरिकता देने के लिए बनाया गया है। उन्होने कहा कि किसी भी भ्रम में न पड़े और सही जानकारी लोगों की बीच पहुंचायें। इस मौके पर ब्लाक के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Prev Post