जिलाधिकारी का आदेश बेअसर, शिक्षक रहे नदारद

न्यूज वाणी ब्यूरो
गदागंज/रायबरेली। परिषदीय विद्यालयों में जिलाधिकारी का आदेश बेअसर साबित हो रहा है। शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने समस्त परिषदीय विद्यालयों को शिक्षण कार्य स्थगित रखने का आदेश दिया है। वहीं अध्यापकों को विद्यालय में समय पर पहुंचकर कायाकल्प योजना व अन्य योजनाओं को समय से पूरा करने के लिए अध्यापकों को विद्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन विकास खण्ड दीन शाह गौरा में जिलाधिकारी का आदेश परिषदीय शिक्षकों पर बेअसर साबित हो रहा है।
विकास खण्ड में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी मामले से पल्ला झाड़ते हुए नजर आते हैं। मामला विकासखंड दीन शाह गौरा के प्राथमिक विद्यालय पूरे जय सिंह का है। जहां पर शुक्रवार को 11 बजे तक ताला लटकता रहा। हकीकत जांचने पहुंचे मीडिया कर्मियों के पहुंचने की सूचना पाते ही विद्यालय पहुंचे प्रधानाध्यापक विजय सिंह आग बबूला हो गए। उन्होंने विद्यालय अपनी मर्जी से खोलने और बंद करने का फरमान सुनाते हुए विद्यालय से बाहर चले जाने का आदेश जारी कर दिया। वही जब इस मामले की शिकायत खण्ड शिक्षा अधिकारी से की गई तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जताई। इस बाबत जब खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा राकेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने फोन पर किसी तरह का बयान देने से इनकार कर दिया उनका कहना था कि वह फोन पर किसी को कोई बयान नहीं देते। जानकारी करनी है तो ऑफिस में आकर मिले।
विद्यालय में लगा गंदगी का अंबार
जहां एक ओर शिक्षण संस्थानों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था किए जाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं विकास खंड गौरा के प्राथमिक विद्यालय पूरे जयसिंह में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यहां तक विद्यालय की स्थिति को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कई वर्षों से भवन की रंगाई पुताई भी नहीं की गई है। विद्यालय भवन में कहीं भी वॉलपेंटिंग व मीनू नहीं दर्शाया गया है। विद्यालय भवन पर विद्यालय का नाम व विद्यालय कोड भी अंकित नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.