न्यूज वाणी ब्यूरो
शाहजहाँपुर। शुक्रवार की सुबह डाली नाम की मरीज काँग्रेसी नेता महिला जिलाध्यक्ष सावित्री शर्मा, समाजवादी पार्टी की महिला अध्यक्ष के साथ सरकारी अस्पताल आयी। यह पीड़िता कई दिनों से इलाज कराने सरकारी अस्पताल बरेलिमोड शाहजहाँपुर में जा रही थी लेकिन वहॉं की महिला डॉक्टर किरन ने उनका सही समय पर इलाज नही कर रही थी और अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था होते हुए भी बाहर डाक्टर सत्यानन्द अस्पताल के लिए अल्ट्रासाउंड लिख दिया। जिसके डाक्टर एसपी मिश्रा के पास केवल एम0बी0बी0एस0 की डिग्री है टेक्नीशियन की नही। लेकिन पीड़िता उस पर भी राजी हो गयी और अल्ट्रासाउंड करा लाई। फिर भी उसको समय से नही देखा। जब आज काँग्रेस और समाजवादी महिला नेता वहाँ पहुँची तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया। कहा कि तुम कौन होती हो मुझसे कहने वाली। मेरा समय खत्म हो गया है और नेता महिला के कहने पर भी पीड़िता को नही देखा। तब महिला नेता ने आला डाक्टर से फोन किया तो उन्होने उनको लाइन पे लिया और फिर महिला डॉक्टर ने उस पीड़िता का इलाज शुरू किया। मौजूदा सरकार के नशे में चूर विपक्ष के नेता की कोई बात सुनने को तैयार नही है। सरकारी नौकरी कर रहे कर्मचारी अपने को भगवान मानने लगे हैं। यही इस सरकार में देखने को मिलता है।