व्यवसायिक शिक्षा से जुड़ने को छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

फतेहपुर। न्यूज वाणी केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा स्किल इण्डिया को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं को सामान्य स्तर की शिक्षा दिलाये जाने के साथ-साथ उन्हें व्यवसायिक कोर्स करने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। सरकार चाहती है कि इन कोर्सों को करने के उपरान्त बच्चों को रोजगार परक कार्यक्रम से जोड़ा जा सके। जिसके क्रम मे मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा संस्थान के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की तरफ रूझान दिलाये जाने का संदेश दिया। शहर के आईटीआई मैदान से निकाली गयी जागरूकता रैली अलग-अलग मार्गों पटेल नगर, कचेहरी, पत्थर कटा आदि स्थानों से होते हुए वापस आईटीआई प्रांगण मे समाप्त हुयी। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने हांथों मे तख्तियां लेकर व्यवसायिक शिक्षा मे प्रवेश के लिये लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ कोर्स करने के उपरान्त रोजगार हासिल करने मे मिलने वाली सहूलियते भी बताई। छात्र-छात्राओं ने बताया कि प्रदेश मे वर्तमान समय मे 67 व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को कराया जा रहा जिसमे वर्ष 2018 हेतु 1,23,268 सीटे उपलब्ध है। इच्छुक प्रवेशार्थियों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 उत्तीर्ण होनी चाहिए। कोर्स के उपरान्त राजकीय एवं प्राइवेट सेक्टर मे रोजगार आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.