फतेहपुर। न्यूज वाणी अपनी मांगों को लेकर जल निगम समन्वय समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने प्रान्तीय आहवान पर चैथे दिन धरने पर बैठे रहे और अपनी मांगों को मनवाने के लिए आवाज बुलंद करते रहे।
बीते चार दिनों से धरने पर बैठे जल निगम समन्वय समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने इं. शिवगोविन्द सिंह की अध्यक्षता मे अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर डटे रहे और आवाज बुलंद कर अभियंत्रण विभाग बनाने एवं सातवे वेतनमान को विभाग मे 1 जनवरी 2016 से लागू करने की चल रही मांग पर कोई कार्यवाही न होने पर नाराजगी जतायी। अध्यक्षता कर रहे शिवगोविन्द सिंह ने कहा कि मांगों को लेकर लम्बे समय से आवाज बुलंद की जा रही है लेकिन मांग पूरी न होने से विभाग के कर्मचारियों मे खासी नाराजगी व्याप्त है। उन्होनें कर्मचारियों से एकजुट रहने का आहवान किया। धरने का संचालन इं. पीसी पटेल ने किया। इस मौके पर महताब खान, इं. अनिरूद्ध कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार यादव, ओम प्रकाश, राजेश कुमार, शिव परसन, जयकरन, रज्जन, इं. अनिल कुमार मिश्रा, इं. संदीप वर्मा, इं. चन्द्रजीत सिंह, संजय मिश्रा, मणि श्रीवास्तव, राजेश सिंह, पवन कुमार मिश्रा, रामचन्द्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।