फतेहपुर। न्यूज वाणी प्रधान डाकघर मे ईआरपी आधारित नये साफ्टवेयर सिस्टम कोर सिस्टम इंन्ट्रीगेशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि पोस्ट मास्टर जनरल ने दीप प्रज्जलित एवं फीता काटकर किया।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल के अंतर्गत जनपद के ईआरपी माडल आधारित नये साफ्टवेयर सिस्टम सीएसआई कोट सिस्टम इन्ट्रीगेशन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पोस्ट मास्टर जनरल विनोद कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पोस्ट मास्टर जनरल विनोद कुमार वर्मा ने कहा कि सीएसआई पद्धति लागू करने से जनपद की डाकघर प्रणाली सभी केन्द्रीकृत शाखाओं से जुड़ जायेगी जिससे विभाग के कार्यों का सरलीकरण के साथ ही ग्राहकों एवं कर्मचारियों को कार्य करने मे आसानी होगी। इस प्रक्रिया से ग्राहकों को एक ही काउण्टर पर समस्त सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी जिससे समय की बर्बादी रोकी जा सकेगी। इस मौके पर डाकघर अधीक्षक रवि कुमार, सहायक निदेशक सीएसआई महेश शाक्य, मनोज कुमार श्रीवास्तव, अवधेश कुमार मिश्रा, वीके मिश्रा, श्वेता सिंह, नरेश बारा, केपी सिंह, अभय सोनी, निखिल मिश्रा, मुकुल बाजपेई, अखिल प्रताप सिंह, शत्रुघन लाल, बीडी द्विवेदी, एके दीक्षित, अनीस अहमद समेत बड़ी संख्या मे डाक विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।