मध्य-पूर्व में बढ़े तनाव से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 500 और निफ्टी 150 अंक गिरा

नई दिल्ली,  मध्य पूर्व में बढ़े तनाव के चलते दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है। इसी तरह भारतीय शेयर भाजार भी आज गिरावट के साथ खुला है। शुरुआती कारोबार में भी इसमें भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज सप्ताह के पहले दिन सोमवार को 86.27 अंकों की गिरावट के साथ 41,378.34 पर खुला है। बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 36 मिनट तक न्यूनतम 41,043.09 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 56.05 अंकों की गिरावट के साथ 12,170.60 पर खुला है। खबर लिखने तक यह न्यूनतम 12,069.10 अंकों तक गया है।

सेंसेक्स सोमवार को 9 बजकर 40 मिनट पर 430.87 अंकों की गिरावट के साथ 41,015.74 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 133.10 अंकों की गिरावट के साथ 12,093.55 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 5 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 45 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

सिर्फ तीन शेयरों में तेजी

सप्ताह के पहले दिन सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में सिर्फ तीन कंपनियों TITAN, TCS, और WIPRO के शेयरों में ही तेजी दिखाई दी।

इन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट

सप्ताह के पहले दिन शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से STATE BANK OF INDIA, COAL INDIA, ASIAN PAINT, YES BANK और HINDALCO कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखाई दी है।

सभी सेक्टोरल सूचकांक लाल निशान पर

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें तो सोमवार सुबह सारे सूचकांक लाल निशान पर ट्रेंड कर रहे हैं। इनमें से सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी पीएसयू बैंक में 3.25 फीसद देखी जा रही है। इसके बाद निफ्टी मेटल में 2.21 फीसद की गिरावट देखी जा रही है। इसके अलावा निफ्टी बैंक में 1.67 फीसद, निफ्टी ऑटो में 1.76 फीसद, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.54 फीसद, निफ्टी मीडिया में 1.52 फीसद, निफ्टी रियल्टी में 1.54 फीसद, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.47 फीसद, निफ्टी फार्मा में 1.27 फीसद, निफ्टी आईटी में 0.62 फीसद और निफ्टी एफएमसीजी में 0.85 फीसद की गिरावट देखी जा रही थी।

भारतीय रुपये में भी भारी गिरावट

मध्य-पूर्व में तनाव का असर भारतीय रुपये पर भी पड़ा है। भारतीय रुपया आज सोमवार को भारी गिरावट के साथ खुला है। यह आज एक डॉलर के मुकाबले 21 पैसे की गिरावट के साथ 72.01 पर खुला है। गौरतलब है कि शुक्रवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 71.80 पर बंद हुआ था। शुरुआती कारोबार में रुपया एक डॉलर के मुकाबले 72.08 पर कारोबर कर रहा था।

क्रूड ऑयल में आज भी तेजी का दौर जारी

शुक्रवार को इराक की राजधानी बगदाद में हुए अमेरिकी हमले के बाद से ही क्रूड ऑयल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। सोमवार सुबह क्रूड ऑयल  का फ्यूचर भाव 1.48 फीसद की तेजी के साथ 64.53 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 1.84 फीसद की तेजी के साथ 70.44 डॉ़लर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.