एनआरसी जैसे मुद्दे लाकर नाकामियों को छिपा रही भाजपा-नरेश उत्तम

– पहचान पत्र व पासपोर्ट भारतीयों की नागरिकता के हैं प्रमाण
– महंगाई, भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी से देशवासियों का ध्यान भटका रही भाजपा
न्यूज वाणी ब्यूरो/नफीस अहमद जाफरी
फतेहपुर। केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही हैं। महंगाई, भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी के चलते समूचा देश परेशान हैं। इन अहम मुद्दों से ध्यान भटकाने और अपनी नाकामयाबियों को छिपाने के लिए ही केन्द्र सरकार एनआरसी जैसे मुद्दे ला रही है। जबकि पहचान पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड रखने का प्रत्येक व्यक्ति भारतीय है। भारतीय नागरिकता के ये सभी प्रमाण हैं। समाजवादी पार्टी ऐसे काले कानूनों का विरोध करती है और आगे भी करती रहेगी। यह बात सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कही।
रविवार को एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को शहर के पूर्वी बाईपास नऊवाबाग पर रोक कर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में सपाईयों ने उनका फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वाले सपाईयों की होड़ लगी रही। सभी ने अपने नेता को माला पहनाकर समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद, मुलायम-अखिलेश यादव, नरेश उत्तम पटेल जिन्दाबाद के नारे लगाये। तत्पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था दिनों दिन बदतर होती जा रही है। अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए ही केन्द्र की मोदी सरकार काले कानून लाने का काम कर रही है। उन्होने कहा कि सीएए से लेकर एनपीआर व एनआरसी के जरिये भाजपा लोगों का ध्यान जनहित के मुद्दों से हटाना चाहती है। एनआरसी जैसे मुद्दों से भाजपा एक वर्ग विशेष के लोगों को परेशान करने की फिराक में है। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी ऐसे मुद्दों का विरोध करती आ रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होने कहा कि देश में महंगाई चरम सीमा पर है। भ्रष्टाचार दिनों दिन अपनी जड़े मजबूत कर रहा है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य न देकर उत्पीड़न करने का काम किया जा रहा है। इन सवालों का जवाब देने से बचने के लिए ही भाजपा नये-नये हथकण्डे अपनाने का काम कर रही है। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में लगातार सपाई इसका विरोध करेंगे। तत्पश्चात वे हथगाम में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए निकल गये। इस मौके पर पूर्व महासचिव महेन्द्र बहादुर सिंह बच्चा, पूर्व चेयरमैन चन्द्र प्रकाश लोधी, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, रामेश्वर दयाल दयालू, नगर अध्यक्ष नफीस उद्दीन, विपिन सिंह यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख रीता प्रजापति, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजू साहू, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष चैधरी मंजर यार, जंग बहादुर सिंह मखलू, ठा0 सतीश राज सिंह, राजू कुर्मी, सऊद अहमद, जेपी यादव, तनवीर हुसैन नकवी, असलम फरसी, मो0 जहीर, शकील अकबर, जिया उद्दीन राजू, सुहेल अहमद हेमू, अरूण यादव, कपिल यादव, संगीता पासवान, सुनील उमराव एडवोकेट, एनुल आब्दीन हुमायूं सहित बड़ी संख्या में सपाई मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.