पुण्य तिथि पर दिव्यांगों व विधवाओं को बांटे कम्बल

न्यूज वाणी ब्यूरो/शमी घोसी
फतेहपुर। शहर के खंभापुर स्थित श्री कृष्ण आदर्श विद्या मन्दिर में सहसंस्थापक रामगोपाल की पांचवी पुण्य तिथि पर हाड़ कपाऊ सर्दी में पात्र वृद्धों, गरीबों, दिव्यांगो तथा विधवाओं का सम्मान कर 25 कम्बलों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबन्धक सीताराम यादव ने रामगोपाल जी के चित्र में माल्यार्पण करके किया। अपने सम्बोधन में कहा कि परमात्मा सबको सब कुछ नही देता है। कुछ लोगों को देता है तो वह यह सोचकर देता है कि अगर इनके हाथों को मजबूत करेंगे तो ये गरीब, असहाय व मजबूर लोगों की मदद करेगा। जिससे हम सबकों असहाय लोगो की मदद के लिये बढ-चढ़कर आगे आना चाहिये। वह इन्सान किस काम का जो किसी के काम न आ सके। अन्त में आयोजक सीताराम यादव ने वृद्धों, गरीबों, दिव्यांगो तथा विधवाओ को कम्बल वितरण किया। भविष्य में भी गरीबों को कपड़े, खाद्यान, कम्बल, धोती आदि देकर उन्हें सहारा देने का अश्वासन दिया। इस अवसर पर अर्जुन सिंह, मनीष कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार, हमीद, हेमन्त सिंह, सर्वेश कुमार, सुमन देवी, ओमलता, सावित्री, रेनू, रामा देवी, चन्द्रपाल, वीरेन्द्र, हरिपूजन, रामकृपाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.