लखनऊ। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के काडर एवं सेवा आवंटन नियमों में संशोधन करने के केंद्र सरकार के फैसले की मैं दृढ़ता से निंदा करता हूं। यह बाॅत समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व कबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कही।
उन्होनें कहा कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सर्विस की परीक्षा पहले से ही सर्वग्राही व समावेशी है, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार द्वारा विस्तृत पैमाने पर समग्र मूल्यांकन किया जाता है। वर्तमान चयन प्रणाली अच्छी तरह से चल रही है और इसमें पक्षधरता की सम्भावना नहीं है। सरकार के इस फैसले से डर और दबाव में रह रहे एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक वर्ग के साथ पक्षपात होने की आशंका है। मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि पूर्व की व्यवस्था, जिसमें सभी वर्गों का विश्वास है, उसे बनाए रखें।