न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। जनपद के सुमेरपुर विकास खण्ड के ग्राम कुम्हुपुर में बाएफ महिला साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ग्राम कुम्हुपुर बाएफ द्वारा आसाक्षर महिलाओं को शिक्षित करने के उद्देश्य से बायफ द्वारा महिला साक्षरता केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि पशु चिकित्साधिकारी पौथिया डॉ वंशराज पटेल द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसमें प्रबंधक राजेश कुमार शर्मा डिग्री कॉलेज कलौली एवं प्रधानाचार्य शिवनारायण यादव कृषक भारती इंटर कॉलेज उजनेड़ी व डॉक्टर मान सिंह परिहार एवं ग्राम के ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह गौर साथ ही बाएफ के जिला कार्यक्रम एसके सिंह व कोआर्डिनेटर नीलमा केन्द्र प्रभारी ललपुरा सन्तोष कुमार, मोटिवेटर एस कुमार उपस्थित रहे। इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी पौथिया ने कहा कि प्रतिदिन साक्षरता केन्द्र आने के लिए कहा एवम महिला साक्षर हो तो तीन पीढ़ियों के विकास होगा साथ ही एसकेसी सिंह नद बताया कि प्रत्येक बाएफ गर्भधान केंद्र पर सर्टिड सीमेन बछिया व पड़िया 90 प्रतिशत उपलब्ध है। इसका लाभ सभी किसान भाई लें। वही नीलमा के द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि साक्षरता केन्द्र पर पढ़ाई के साथ अन्य योजनाओ की जानकारी दी जाएगी। साथ ही मेनका के द्वारा साथ आये हुए अतिथियों को आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया।