साओ पाउलो, ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से दुनियां के दूसरे मुल्क भी प्रभावित होने लगे हैं। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, आग का धुआं आस्ट्रेलिया को पार करके ब्राजील तक पहुंच गया है। यही नहीं दक्षिणी अमेरिकी देश चिली और अर्जेंटिना तक यह धुआं देखा गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि धुएं को सेंट्रल चिली में आसानी से देखा जा सकता है। आसमान पर धुंध का गुबार है जबकि आम दिनों में यहां आसमान साफ रहता है।
नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस रिसर्च (National Institute for Space Research) ने उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों के हवाले से बताया है कि ब्राजील के दक्षिणी राज्य रियो ग्रांडे डो सुल (Rio Grande do Sul) में मंगलवार को धुआं देखा गया। चिली के मौसम विभाग ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया की आग का धुआं 12 हजार किलोमीटर दूर चलकर दक्षिण अमेरिका तक पहुंच गया है। धुएं का यह गुबार आसमान में छह हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है।
हालांकि, चिली के मौसम विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि यह धुआं उसके महाद्वीप के लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित नहीं करेगा। मालूम हो कि पिछले साल सितंबर महीने से भड़की ऑस्ट्रेलिया की आग से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 80 हजार वर्ग किलोमीटर के दायरे में जंगल नष्ट हो गया है। यह इलाका आयरलैंड या अमेरिका के साउथ कैरोलीना के बराबर है।