पश्चिम बंगाल में रेलवे ट्रैक से देसी बम बरामद, यूपी में हाई अलर्ट

  1. ट्रेड यूनियनों ने बुलाया देशव्यापी बंद
  2. बैंकिंग, यातायात और अन्य सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं
  3. पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा और काचरापाड़ा में रेलवे ट्रैक को किया ब्लॉक

ट्रेड यूनियन द्वारा आज बुलाए गए देशव्यापी बंद का असर सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में देखने को मिला। यहां ट्रेन और सड़क परिवहन सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के काचरापाड़ा और हावड़ा में भी प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। इसी बीच उत्तर 24 परगना में हृदयपुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से पुलिस द्वारा चार देसी बम बरामद किए गए हैं। बंद को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। सूबे के कई संगठनों ने बंद के आह्वान पर समर्थन दिया है। आंध्र प्रदेश में पुलिस ने वामपंथी दलों और ट्रेड यूनियनों के नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बुधवार को राष्ट्रव्यापी बंद के तहत बसों को रोकने की कोशिश की और सड़क जाम करने की कोशिश की।

08 Jan,2020
  • 11:20 AM

    लखनऊ में LIC के कर्मचारियों ने बंद में भाग लिया

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अखिल भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के कर्मचारियों ने बुधवार को ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद में भाग लिया।

  • 11:06 AM

    तिरुवनंतपुरम में एक विरोध मार्च

    ट्रेड यूनियन द्वारा आज बुलाए गए देशव्यापी बंद के मद्देनजर केरल के तिरुवनंतपुरम में एक विरोध मार्च निकाला गया।

    11:04 AM

    महाराष्ट्र सरकार का भारत बंद को समर्थन

    महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि राज्य सरकार ट्रेड यूनियनों के भारत बंद के आह्वान का समर्थन करती है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह श्रमिक विरोधी सरकार है

    10:52 AM

    पश्चिम बंगाल में रेलवे ट्रैक से चार देसी बम बरामद

    पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में हृदयपुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से पुलिस द्वारा चार देसी बम बरामद किए गए हैं।

    • 10:41 AM

      प्रदर्शनकारियों को यहां से गिरफ्तार किया गया

      प्रदर्शनकारियों को विजयवाड़ा, गुटूर, ओंगोले, विशाखापत्तनम, कडप्पा और अन्य शहरों में गिरफ्तार किया गया। जब उन्होंने रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (आरटीसी) की बसों को डिपो से बाहर निकलने से रोकने की कोशिश की थी।

    • 10:40 AM

      आंध्र प्रदेश में पुलिस ने वामपंथी दलों और ट्रेड यूनियनों के नेताओं को गिरफ्तार किया

      आंध्र प्रदेश में पुलिस ने वामपंथी दलों और ट्रेड यूनियनों के नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बुधवार को राष्ट्रव्यापी बंद के तहत बसों को रोकने की कोशिश की और सड़क जाम करने की कोशिश की

    • 10:31 AM

      राहुल गांधी ने ‘भारत बंद’ का समर्थन किया

      कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की जन विरोधी और मजदूर विरोधी नीतियों ने भयावह बेरोजगारी पैदा की है।

    • 10:29 AM

      उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट

      ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाए गए बंद को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। कई ट्रेड यूनियनों ने बंद के आह्वान पर समर्थन दिया है। उन्होंने हड़ताल में भाग लेंने की बात कही है। बैंक यूनियनों, डाक कर्मचारियों, जीवन बीमा और बीएसएनएल कर्मचारियों ने कहा है कि वे हड़ताल में शामिल होंगे। बिजली कर्मचारी भी अपनी मांगों के समर्थन में कार्य बहिष्कार करेंगे।

    • 10:26 AM

      बंद का असर पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में ज्यादा देखने को नहीं मिला

      ट्रेड यूनियनों के देशव्यापी बंद का असर पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में ज्यादा देखने को नहीं मिला। राज्यों में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई रिपोर्ट नहीं है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

    • 10:22 AM

      तमिलनाडु के चेन्नई में माउंट रोड पर प्रदर्शन

      ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान तमिलनाडु के चेन्नई में माउंट रोड पर प्रदर्शन।

      • 10:05 AM

        ओड़िशा में भारत बंद विरोध के दौरान इन ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया

        ओड़िशा में भारत बंद विरोध के दौरान इन ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया है। भद्रक में बहादुर-ब्रह्मपुर पैसेंजर, केंडुझारगढ़ में केंडुझारगढ़ -भुवनेश्वर पैसेंजर, भुवनेश्वर में भुवनेश्वर-बालागंज इंटरसिटी, ब्रह्मपुरा में हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस और भुवनेश्वर में पुरी-राउरकेला पैसेंजर।

      • 09:59 AM

        ओड़िसा और पश्चिम बंगाल में बस सेवाएं भी प्रभावित

        ओड़िसा और पश्चिम बंगाल में बस सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। CPI (M) प्रदर्शनकारियों ने राज्य परिवहन बसों का संचालन भी रोक दिया। ओडिशा में, तलचर, भुवनेश्वर, ब्रह्मपुर और भद्रक में सुबह 6 बजे से प्रदर्शन जारी है।

      • 09:35 AM

        भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

        ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान मुंबई में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों ने भारत पेट्रोलियम के रणनीतिक विनिवेश के सरकार के फैसले का विरोध किया।

        • 09:33 AM

          शिवसेना का ‘भारत बंद’ को समर्थन

          शिवसेना ने बुधवार को ट्रेड यूनियनों के भारत बंद को समर्थन दिया और उसने केंद्र सरकार की नीतियों और फैसलों की आलोचना की है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा कि भाजपा सरकार के पहले शासन के दौरान, उद्योग और श्रमिक वर्ग बुरी तरह प्रभावित हुए थे।

        • 09:28 AM

          अहमदाबाद में एबीवीपी और एनएसयूआई के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

          अहमदाबाद में पुलिस ने दो छात्र समूहों के बीच कल हुई झड़प के लिए एबीवीपी और एनएसयूआई के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

        • 09:25 AM

          बंद का असर बिहार में सुबह से दिख रहा है

          ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाया गया बंद का असर बिहार में सुबह से दिख रहा है। बिहार-झारखंड के कई संगठनों ने इस बंद का समर्थन किया है। पटना में कई छात्र संगठनों ने बवाल मचाया। राजेंद्र नगर के पास ट्रेन रोकने की कोशिश की गई। छात्र नेताओं को पुलिस द्वारा स्टेशन से हटाया गया।

        • 09:12 AM

          ओडिशा में सरकारी और निजी स्कूलों समेत अन्य शिक्षण संस्थान बंद

          ओडिशा सरकार ने जिला कलेक्टरों और पुलिस महानिदेशक (DGP) से ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाए गए देशव्यापी हड़ताल के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिया है। राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों समेत अन्य शिक्षण संस्थान आज बंद रहेंगे।

        • 08:38 AM

          बस ड्राइवर हेलमेट पहनकर बस चलाता दिखाई दिया

          ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के दौरान विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सिलीगुड़ी में उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम (NBSTC)का बस ड्राइवर हेलमेट पहनकर बस चलाता दिखाई दिया।

          • 08:32 AM

            पश्चिम बंगाल परिवहन विभाग करेगा 22 प्रतिशत अतिरिक्त बसों का संचालन

            समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार ट्रेड यूनियनों द्वारा समर्थित राष्ट्रव्यापी हड़ताल के मद्देनजर पश्चिम बंगाल परिवहन विभाग बुधवार को 22 प्रतिशत अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा।

          • 08:16 AM

            निजी बैंकों के कामकाज पर ज्यादा असर पड़ने का अनुमान नहीं

            निजी बैंकों के कामकाज पर ज्यादा असर पड़ने का अनुमान नहीं है। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, बीईएफआई, आईएनबीओसी और बैंक कर्मचारी सेना महासंघ जैसे बैंक कर्मचारी संगठनों ने इस बंद में हिस्सा लेने की बात कही है।

          • 08:11 AM

            काचरापाड़ा में भी प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक जाम किया

            पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के काचरापाड़ा में भी प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। ट्रेड यूनियनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा में रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया था।

            • 07:55 AM

              बैंकिंग सेवाओं पर असर

              कई बैंकों ने पहले ही शेयर बाजारों को इस बंद और इससे बैंकिंग सेवाओं पर पड़ने वाले असर के बारे में अवगत करा दिया है। बंद के दौरान डिपॉजिट, विड्रॉल और चेक क्लियरेंस जैसे कार्य प्रभावित होने की आशंका है।

            • 07:55 AM

              प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा में रेलवे ट्रैक को किया ब्लॉक

              पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा में रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया। बता दें ट्रेड यूनियनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है।

              • 07:52 AM

                हरियाणा में अभी तक कोई असर नहीं

                हरियाणा में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर आहूत बुधवार की हड़ताल का रोडवेज पर अभी तक कोई असर नजर नहीं आ रहा है। रेवाड़ी डिपो की सभी बसें सामान्य दिनों की तरह अपने गंतव्य की ओर जा रही है। अन्य स्थानों से बसों का आना भी रूटीन में चल रहा है।

              • 07:51 AM

                ट्रेड यूनियन ने बुलाया देशव्यापी बंद

                ट्रेड यूनियन द्वारा आज बुलाए गए देशव्यापी बंद से बैंकिंग, यातायात और अन्य सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। हालांकि, केंद्र ने सभी पीएसयू को निर्देश दिया है कि वे अपने कर्मचारियों को इस बंद में जाने से रोकें। इसमें किसी भी तौर पर हिस्सा लेने वाले कर्मचारी दंडित हो सकते हैं। अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत वेतन में कटौती भी की जा सकती है। पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्य सरकारों ने भी अपने कर्मचारियों को इस बंद से दूर रहने का निर्देश दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.