मांगे पूरी न हुयी तो रेलवे का चक्का जाम करेंगे कर्मचारी

– श्रम संगठनों की हड़ताल का किया समर्थन
न्यूज वाणी ब्यूरो/नैज घोसी
फतेहपुर। आल इंडिया रेलवे फाउंडेशन एवं एनसीआर एमजी इलाहाबाद के आहवान पर स्थानीय कर्मचारियों ने केन्द्रीय श्रम संगठनों द्वारा की गयी हड़ताल का जहां समर्थन किया। वहीं चेतावनी दी गयी कि यदि रेलवे कर्मचारियों की मांगे पूरी न की गयी तो रेलवे का चक्का जाम किया जायेगा।
सेंटर रेलवे मेंस यूनियन शाखा फतेहपुर के सचिव महेंद्र कुमार गुप्ता व नॉर्थ ऑल इंडिया रेलवे फाउंडेशन एवं एनसीआर एमजी इलाहाबाद के आवाहन पर संगठन कार्यालय में शाखा मंत्री मोहन गुप्ता के नेतृत्व में अन्य संगठनों के साझी बैठक सैकड़ों रेल कर्मचारी के साथ संपन्न हुई। जिसमें केंद्रीय श्रम संगठनों द्वारा आहूत आम हड़ताल को समर्थन दिया। कर्मचारियों का कहना रहा कि रेलवे का पंजीकृत नेमीशरण रेलवे बोर्ड से वोट को समाप्त नहीं करना, रेलवे कर्मचारी को 50 प्रतिशत छटनी करने आदि मुद्दों को लेकर शाम पांच बजे यूनियन कार्यालय के सामने एकजुट मीटिंग की गई है। यदि इन सारी समस्याओं पर भारत सरकार अपने विचारों में बदलाव नहीं करती है तो रेलवे का चक्का भी जाम किया जा सकता है। आज देश व्यापी हड़ताल का रेलवे संगठन ने समर्थन किया है। जिसमें उपाध्यक्ष अभय सिंह, मोहम्मद परवेज, मोहम्मद अंजुम, सहायक सचिव मनमोहन, विक्रम सिंह, रमेश सोनकर, मोहम्मद कलीम, दिलीप, मृदुल, नरेंद्र सिंह, मोहम्मद हनीफ, विकास सिंह, विशेष रूप से मौजूद रहे। सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.