– गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा हवा हवाई, विभाग नहीं ले रहा सुधि
न्यूज वाणी ब्यूरो/शमी घोसी
फतेहपुर। विभागीय अनदेखी के चलते अमौली-कहिजरा मार्ग कई वर्षों से मरम्मतीकरण कार्य न होने से उक्त मार्ग जर्जर हो गया है। जिससे मार्ग में आवागमन करने वाले राहगीरों को चलना दुश्वार हो रहा है। वहीं सरकार का गड्ढा मुक्त सड़क का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है।
अमौली फतेहपुर मार्ग से लिंक मार्ग कैंझरा करीब सात किलोमीटर मार्ग लोक निर्माण विभाग द्वारा कई वर्षों से मरम्मतीकरण का कार्य न कराए जाने से मार्ग जर्जर हो गया है। जिससे उक्त मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि मार्ग की गिट्टिया जगह-जगह से उखड़ जाने की वजह से गड्ढों में तब्दील हो गया है। जिससे दो पहिया वाहन सवाल आए दिन गड्ढों की चपेट में आकर चोटहिल हो रहे हैं। इतना ही नहीं जर्जर हुए उक्त मार्ग में दोपहिया वाहन की तो दूर की बात लोगों को पैदल चलना दुश्वार हो रहा है। लेकिन विभाग ने जर्जर हुए उक्त मार्ग का मरम्मतीकरण कराए जाने के प्रति जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई है। इननकाई, रामबली, गोपाल निषाद, महावीर यादव, रामकुमार, आदि का कहना है कि लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के चलते कई वर्षों से अमौली कैंझरा मार्ग का मरम्मतीकरण न किए जाने उक्त मार्ग का खस्ताहाल स्थिति में पहुंच गया है। जिससे राहगीरों को निकलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि सरकार गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत में सरकार का यह दावा खोखला साबित हो रहा है। ग्रामीणों ने जर्जर हुए मार्ग को शीघ्र ठीक कराए जाने कि शासन प्रशासन से मांग की है।