– धूमधाम से मनाया गया युवा विकास समिति का चैथा वार्षिकोत्सव
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। युवा विकास समिति के चतुर्थ वार्षिकोत्सव का आयोजन शहर के पटेलनगर चैराहे के समीप आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ल ने कहा कि आपराधिक घटनाओं में युवाओं की संलिप्तता चिन्तित करने वाली है। युवाओं की दिशा व दशा बदलने की आवश्यकता है। युवाओं की जागरूकता से ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है।
वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में समाजसेवी, पत्रकार, शिक्षक, किसान, साहित्यकार, अधिवक्ताओं में 72 लोगों में समाजसेवी अशोक तपस्वी, किसान वर्ग से भुवन सिंह, राम सिंह, भास्कर द्विवेदी, चिकित्सक अनुराग श्रीवास्तव, अध्यापक वर्ग से अनुराग मिश्रा, अरूण मिश्रा, सभासद विमल गुप्ता, विनय तिवारी, हाजी रजा, सूरजपाल यादव, युवा वर्ग से सूरत सिंह, पवन अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह जनसेवक, जावेद रजा, रिंकू परिहार, शिव बली कश्यप, साहित्य क्षेत्र से नवीन शुक्ल, प्रवीण श्रीवास्तव, भइया जी अवस्थी, उड़ान फाउण्डेशन की अध्यक्ष मोहिनी साहू, रोटी बैक की संचालिका स्मिता सिंह, गुरमीत कौर के अलावा अन्य लोगों को समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए युवा विकास समिति द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने कहा कि युवा विकास समिति द्वारा तमाम सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं। नेकी की दीवार बनाककर गरीबों की सेवा करने का पुण्य का किया गया। यह नेकी की दीवार दिनों दिन बढ़ती जा रही है। वक्ताओं द्वारा समिति के द्वारा रास्तों पर गड्ढे भरना, गरीबों के साथ दीपावली मनाने आदि विभिन्न कार्यों की प्रशंसा की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय दत्त व संचालन आलोक गौड़ ने किया। इस मौके पर कंचन मिश्रा, अमित तिवारी, सुशील त्रिवेदी, राजन तिवारी, भोलू अवस्थी, विकास श्रीवास्तव, सूबेदार सिंह, राजीव मिश्रा, दीपक पाण्डेय, अमित गौर, शिव कुमार, सूर्यपाल यादव, अमरदीप, आलोक, अनुराग मिश्रा, अशोक तपस्वी, राम सिंह, भुवन द्विवेदी, हरिकृष्ण अवस्थी आदि मौजूद रहे।