17 जनवरी से इस रूट पर चलेगी, जानें कितने अलग हैं टिकट बुकिंग से लेकर रिफंड तक के नियम

नई दिल्ली, इस महीने की 17 तारीख से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस Tejas Express का परिचालन मुंबई-अहमदाबाद रूट पर करेगी। वह इस समय नई दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग पर इस ट्रेन का परिचालन कर रही है। इस ट्रेन को 19 जनवरी, 2020 से कॉमर्शियल तौर पर चलाया जाएगा। इस ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस ट्रेन में कई ऐसी सुविधाएं है, जो इसे अन्य ट्रेनों से अलग करता है। इस ट्रेन के लेट होने पर रेलवे आपको मुआवजा देगा। साथ ही आपको 25 लाख रुपये का निशुल्क बीमा भी मिलता है। इस ट्रेन का परिचालन गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी छह दिनों को किया जाएगा।

तेजस एक्सप्रेस (82902) सुबह 6:40 बजे अहमदाबाद जंक्शन से चलेगी और दोपहर 13:10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। उसी तरह 82901 नंबर की तेजस एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से 15:40 बजे रवाना होगी। इसके अहमदाबाद में पहुंचने का समय 21:55 बजे है। इस ट्रेन के लिए यात्रा से 60 दिन पहले टिकट बुक कराया जा सकता है। दूसरी ट्रेनों के लिए 120 दिन पहले बुकिंग कराना होता है।

आइए जानते हैं तेजस एक्सप्रेस से जुड़ी तमाम अन्य सुविधाओं के बारे में: 

  • इस ट्रेन में तत्काल या प्रीमियम तत्काल कोटा नहीं है। इस ट्रेन में जनरल और फॉरेन टूरिस्ट कोटा है।
  • ट्रेन में किसी तरह का रियायती टिकट उपलब्ध नहीं है। पांच साल तक के बच्चे को टिकट से छूट मिली हुई है।
  • इस ट्रेन का किराया Dynamic है।
  • ट्रेन एक घंटा से अधिक लेट होने पर IRCTC 100 रुपये का मुआवजा देगी। वहीं अगर ट्रेन दो घंटे से अधिक लेट हो जाती है तो यात्री 250 रुपये के मुआवजे के लिए क्लेम कर सकता है।
  • यात्रियों को इस रेल यात्रा के दौरान खाना मिलेगा।
  • ट्रेन के रवाना होने से चार घंटा पहले तक वेटिंग टिकट कैंसल करने पर 25 रुपये काटकर शेष राशि वापस कर दी जाएगी। ऐसे मामलों में भारतीय रेलवे 65 रुपये का चार्ज लेता है।
  • ट्रेन का चार्ट बनने पर अगर वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं होता है तो ऐसे केस में बिना किसी कटौती के पूरी राशि वापस कर दी जाएगी। ऐसे मामले भी रेलवे 65 रुपये लेता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.