70 में से 13 सीटों पर तय हुए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू होने की तिथि सिर पर आ जाने के बावजूद कांग्रेस जल्दबाजी के मूड में नहीं है। टिकट देने में फूंक-फूंककर कदम रखा जा रहा है। हालांकि बहुत से उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं और कुछ की टिकट काट भी दी गई है, लेकिन उम्मीदवारों की घोषणा करने से पहले पार्टी थोड़ा और चिंतन-मनन करना चाह रही है। इसीलिए सोमवार को दोबारा सभी नामों पर विचार किया जाएगा। वहीं, बताया जा रहा है कि 13 उम्मीदवारों पर सहमति बन गई है।

मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी और 21 जनवरी तक चलेगी। ऐसे में पार्टी ने शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) की केंद्रीय कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद 70 में से 20 सीटों उम्मीदवार घोषित करने की योजना बनाई थी। बैठक में 20 में से 13 नामों पर स्वीकृति की मुहर भी लग गई, लेकिन दैनिक जागरण ने शनिवार के अंक में ही इस सूची के अधिकतर नाम प्रकाशित कर दिए थे। इसके बाद कई विधानसभा क्षेत्रों में गुटबाजी भी शुरू हो गई थी, अत: इनकी घोषणा रोक दी गई।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को सीडब्ल्यूसी की दोबारा बैठक होगी जिसमें स्वीकृत हुए नामों पर भी फिर विचार किया जाएगा। संभावना है कि सोमवार देर रात तक या मंगलवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी। सूची में इस बात का ध्यान रखने की कोशिश की जाएगी कि टिकट उन्हीं को दी जाए, जिसके लिए बगावत का खतरा कम से कम हो।

13 नामों पर बनी सहमति

जागरण में छपी सूची के ही अनुसार सीलमपुर से चौ. मतीन अहमद, मुस्तफाबाद से हसन अहमद के बेटे अली मेंहदी, बवाना से सुरेंद्र कुमार, जंगपुरा से तलविंद्र मारवाह, सुल्तानपुर माजरा से जयकिशन, समयपुर बादली से देवेंद्र यादव, वजीरपुर से हरिकिशन जिंदल, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, नांगलोई से डा. विजेंद्र सिंह, बल्लीमारान से हारून यूसुफ, बिजवासन से विजय लोचव, मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह की बेटी आकांक्षा ओला और तिलक नगर से पी एस बावा के नाम पर सीडब्ल्यूसी से स्वीकृति मिलने की बात कही जा रही है।

सुभाष चोपड़ा (अध्यक्ष, दिल्ली कांग्रेस) का कहना है कि  कुछ उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं, कुछ पर विचार चल रहा है। हमारी कोशिश तो यही है कि सभी नाम एक साथ घोषित कर जाएं। अलबत्ता, पहली सूची बहुत जल्द जारी हो जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.