पटना, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो छात्र 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वो आधिकारिक वेबसाइट से जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड समय से डाउनलोड कर लें। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए नीचे कुछ सरल स्टेप्स बताएं जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर की गई है. जहां से छात्र आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। नीचे कुछ स्टेप्स बलाए जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में छात्रों को कोई समस्या नहीं होगी।
स्टेप 1: सबसे पहले बिहार स्कूल एग्जामिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.online पर जाएं।
स्टेप 2: अब यहां स्कूल कोड, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें और View Admit Card पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
स्टेप 4: एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट अपने पास अवश्य रख लें।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इस पर मौजूद जानकारियों ध्यान से पढ़ लें। यदि इसमें कोई गलती नजर आती है या डाटा मिलिंग है तो ऐसी स्थिति में तुरंत बोर्ड प्रशासन से संपर्क करें।