फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर नई बस्ती के बहुचर्चित हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी अतीक ग्यारवें दिन न्यायालय मे आत्मसमर्पण कर दिया और पुलिस हांथ मलती ही रह गयी। जबकि घटना मे शामिल अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। दोपहर 12 बजे के करीब नई बस्ती हत्याकांड के मुख्य आरोपित मो. अतीक पुत्र अनीस खां बाइक से सीधे अधिवक्ता फहीम अहमद के बस्ते पर गया। गाड़ी से उतरकर वह अधिवक्ता सुशील मिश्रा, सफी अहमद, जिआउल हसन, प्रमोद रायजादा आदि के साथ न्यायालय में हाजिर हुआ। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मामले की सुनवाई की और उसे जेल भेजने के आदेश दिए। उसके बाद हत्यारोपित को जेल भेज दिया गया। बताते चले कि सदर कोतवाली क्षेत्र के आबू नगर नई बस्ती मे विगत एक अप्रैल की देर शाम कास्टोडियन की जमीन पर कब्जा करने की नियत से हल्का लेखपाल के साथ भूमाफिया व विवादित जमीनों के मास्टर माइंड अपने आधा सैकड़ा से अधिक हथियार बंद साथियों के साथ पहुंचे थे जहां कब्जे के दौरान एक अधेड़ को मौत के घाट उतार देने के बाद चर्चित हुए मामले के नामजद आरोपियों सहित साजिश मे शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस भले ही खाक छान रही हो लेकिन ग्यारवें दिन हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी अतीक बुधवार को बड़े ही आसानी से न्यायालय पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी का दम भरने वाली पुलिस की कई टीमे हांथ मलती रह गयी। जबकि पुलिस ने नामजद दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गैर जामनती वारण्ट भी जारी कर दिया। इसके बाद आज मुख्य आरोपी अतीक ने अधिवक्ताओं के साथ पहुंच खुद को कोर्ट मे सरेण्डर कर दिया। जबकि अभी भी कई नामजद आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से कोशों दूर हैं। वहीँ शहर कोतवाल आरके ¨सह का कहना था कि हत्यारोपित मो. अतीक जेल चला गया है। जिससे अब वह जिला कारागार जाकर हत्यारोपित के बयान लेंगे। उसके बाद फिर उसे रिमांड में लेने के लिए न्यायालय में रिमांड एप्लीकेशन दी जाएगी। जेल अधीक्षक विनोद कुमार का कहना था कि देर शाम तक कोतवाली पुलिस हत्यारोपित के बयान लेने नहीं आ सकी थी
Prev Post