न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रविवार को शहर के पटेलनगर चैराहे पर वामपंथी छात्र संगठनों के पुतले को आग के हवाले कर दिया विरोध प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय संवाद का स्थान होते हैं न कि अपनी कमजोर होती राजनीतिक हिंसा करने की। जेएनयू में हुयी घटना पर रोष प्रकट किया गया।
जिला संयोजक ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय सहित देशभर के कई विश्वविद्यालयांे में वामपंथी छात्र संगठनों द्वारा उनसे असहमति रखने वाले छात्रों के साथ हिंसा की जा रही है। जेएनयू हिंसा में शामिल वामपंथी छात्र संगठनों तथा लेफ्ट छात्र नेताओं के नाम पारंभिक जांच में सामने आये हैं। मांग की गयी कि ऐसे लोगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये। इस अवसर पर नवनीत सिंह, शिवम गुप्ता, सुमित सिंह, ऋतिक, प्रभाकर, हिमांशु, अनुपम, बलराम, हेमन्त अग्रहरि, विकास पाण्डेय, अंकित जायसवाल, संदीप, कपिल, शुभम, धनंजय, नेहा गौतम, स्वयं श्रीवास्तव, सत्यांशु सिंह, शनी, दीपक, भास्कर सोनी, कीर्तिमान दीक्षित, प्रखर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Next Post