– भाऊराव देवरस अंतर्जनपदीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। नगर के लंका रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में चल रहे भाऊराव देवरस बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक ने मिलकर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में अच्छे व्यक्तित्व का विकास होता है। जिससे व्यक्ति जीवन में सफलता प्राप्त करता है। वहीं क्षेत्रीय विधायक करण सिंह पटेल ने कहा कि बैडमिंटन एक ऐसा खेल है कि कम समय में अधिक व्यायाम हो जाता है और कम लोगों की भी जरूरत पड़ती है उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए जो भी जरूरत होगी उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। बैडमिंटन प्रतियोगिता के मैच में कानपुर के सोहन ने एकल मैच में पहले राउंड में 22-20 तथा दूसरे राउंड में 21- 16 से कानपुर के ही राहुल को पराजित कर दिया। इसी प्रकार युगल बैडमिंटन प्रतियोगिता में ग्रीन पार्क कानपुर के ऋषभ और अभिजीत ने पीएसी कानपुर के आलोक और राहुल को पराजित कर दिया। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील कुमार लोहिया, रामप्रकाश लोहिया, अनिल कुमार, उमर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Prev Post