भाकियू के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का डीएम ने किया शुभारम्भ

– ग्यारह पदाधिकारियों ने किया रक्तदान
– डीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
न्यूज वाणी ब्यूरो/नफीस अहमद जाफरी
फतेहपुर। किसानों के हक की लड़ाई लड़ने वाले संगठन भारतीय किसान यूनियन ने एक नई शुरूआत करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान की ओर अपने कदम बढ़ा दिये हैं। ‘‘रक्तदान कीजिए मानवता के हित में काम कीजिए’’ का नारा देते हुए सोमवार को भाकियू के लगभग एक दर्जन पदाधिकारियों ने जिला चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस रक्त से जरूतमंदों की जिन्दगी बचाने का काम किया जायेगा। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि किसान देश का कर्णधार है। अब किसान नेताओं की रक्तदान की पहल बेहद सराहनीय है। उन्होने अन्य संगठनों के लोगों से भी इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चैहान के संयोजकत्व में सोमवार को जिला चिकित्सालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भाकियू के लगभग एक दर्जन पदाधिकारी अपना-अपना रक्तदान करने के लिए शिविर में पहुंचे। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शिरकत की। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष राजकुमार गौतम सहित दीपेश सिंह, दीपक गुप्ता, भानु प्रताप, दिनेश चैहान, प्रीतम सिंह, नवल पटेल, जय सिंह यादव, भानु प्रताप सिंह, शुभम चैहान व अमर बहादुर सिंह ने रक्तदान किया। रक्तदान करने के बाद जिलाधिकारी ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। शिविर को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे बड़ा कोई दान नहंी होता। क्योंकि रक्त की कमी की वजह से कभी-कभी मरीज को अपनी जिन्दगी भी गंवानी पड़ती है। दान किये गये रक्त से ऐसे ही लोगों की जान बचाई जाती है। उन्होने कहा कि भाकियू किसानों की लड़ाई लड़ता है। अब उसके द्वारा शुरू की गयी यह नई पहल अत्यंत सराहनीय है। उन्होने कहा कि इस तरह के शिविर अन्य संगठनों द्वारा भी लगाये जाने चाहिए। जिससे किसी को भी रक्त की कमी से जूझना न पड़े। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चैहान ने कहा कि संगठन किसानों के हक की आवाज लगातार उठाता है। किसान ही देश का कर्णधार होता है। संगठन ने निर्णय लिया था कि रक्तदान करके दूसरों का जीवन सुरक्षित किया जाये। इसी उद्देश्य के तहत यह शिविर लगाया गया है। समय-समय पर आगे भी संगठन द्वारा समाजसेवा के कार्य भी किये जायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.