चोरी की घटनाओं के खुलासे की एसपी से मांग

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। जिला उद्योग व्यापार मण्डल (पंजी0) के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें राधानगर मुहल्ले मंे व्यापारियों के यहां हुयी चोरी की घटनाओं का खुलासा कराये जाने की मांग की है। एसपी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि टीमें चोरों की तलाश कर रही थीं। शीघ्र ही खुलासा करके चोरों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।
सोमवार को जिला उद्योग व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवई में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। जहां एसपी को दिये गये ज्ञापन में बताया कि विगत दो माह मंे राधानगर मुहल्ले में चोरी की कई घटनाएं प्रकाश में आयी हैं। जिससे व्यापारी वर्ग के साथ-साथ स्थानीय लोग चिन्तित हैं। अब तक एक भी घटना का खुलासा पुलिस द्वारा नहीं किया गया। जनवरी माह में राधानगर अंदौली पुलिस के समीप व्यापारी साथी हरिओम साहू की मोबाइल की दुकान में लगभग बारह लाख रूपये के मोबाइल सेट व नकदी के रूप में चोरी हो गयी थी। जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के बावजूद मूल्य नहीं दर्शाया गया है। मांग किया कि चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा करके व्यापारियों की सुरक्षा की जाये। इस मौके पर तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.