दो मासूम बच्चों समेत महिला ने आाग लगाकर दी जान

खागा, फतेहपुर। न्यूज वाणी खखरेरू थाना क्षेत्र के परवेजपुर में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक लगभग 28 वर्षीय युवती ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ आग लगा लिया। जिससे तीनों गंभीर रूप से झुलस गये। जिन्हें उपचार के लिये हरदों अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों मासूम बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं महिला को सदर अस्पताल के लिये रिफर कर दिया। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गयी। वहीं मृतका के पिता ने थाने में पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराने हेतु तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार इसी थाना क्षेत्र के अढ़ैया गांव निवासी हुबलाल ने अपनी पुत्री कविता देवी की शादी सात साल पूर्व परवेजपुर गांव निवासी नरेन्द्र कोरी के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ की थी। बताते हैं कि इन सात सालों के बीच कविता ने एक पुत्र व एक पुत्री को जन्म दिया। जिसमें पुत्र कार्तिक छह वर्ष व आठ माह की कृतिका बीती रात संदिग्ध अवस्था में कविता ने अपने व दोनों मासूम बच्चों के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लिया। जिसके फलस्वरूप तीनों गंभीर रूप से झुलस गये। शोर शराबा सुनकर परिजन व पास पड़ोस के लोगों ने महिला व बच्चों के शरीर मंे लगी आग को जल्दी जल्दी बुझाया और गंभीर अवस्था में तीनों को उपचार के लिये हरदों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मासूम कार्तिक व उसकी छोटी बहन कृतिका को मृत घोषित कर दिया। जबकि कविता की हालत गंभीर देख सदर अस्पताल के लिये रिफर कर दिया। परिजन 108 नम्बर एम्बुलेन्स द्वारा महिला को लेकर सदर अस्पताल आ रहे थे। तभी रास्ते में कविता की भी सांसे थम गयीं। वहीं पुलिस ने सदर अस्पताल मर्चुरी पहुंचकर तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। वहीं मृतका के पिता हुबलाल ने अपने दामाद नरेन्द्र कोरी व ससुराली जनों पर आरोप लगाते हुये बताया कि शादी के बाद से ही ससुराली जन दहेज के लिये उसकी पुत्री को प्रताड़ित करते थे। इसके पूर्व भी कई बार उसकी पुत्री ने अपने पिता से ससुराली जनों द्वारा दी जा रही प्रताडना के बारे में बताया था। उसने बताया कि ससुराली जनों की प्रताडना से तंग आकर उसकी पुत्री ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ इस घटना को अंजाम दे दिया। वहीं थानाध्यक्ष खखरेरू सच्चिदानंद त्रिपाठी का कहना है कि मामला आत्महत्या का लगता है, अभी तक मृतका के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं आई है। आने पर कार्यवाही की जायेगी। वहीं पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने मर्चरी हाउस पहुंचकर मृतक महिला के परिजनों से घटना की जानकारी करते हुए मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.