न्यूज वाणी ब्यूरो/नैज घोसी
फतेहपुर/बिन्दकी। गांव बसफरा स्थित मां यशोदा देवी राकेश कुमार शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं ने नागरिकता कानून के पक्ष में गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए पैदल यात्रा निकालकर ग्रामीणों को जागरूप किया।
विकास खण्ड अमौली क्षेत्र के गांव बसफरा में मां यशोदा देवी राकेश कुमार शिक्षण संस्थान के छात्र छात्राओं ने हाथों में एनआरसी व सीएए की तख्तियां लेकर गांव की प्रमुख गलियों से होते हुए पद यात्रा निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया। नागरिकता कानून के बारे में छात्राओं ने ग्रामीणों को गुमराह करने वालों से सावधान रहने की अपील की साथ ही छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों से कहा कि नागरिकता कानून किसी विशेष वर्ग के लिए नहीं है बल्कि वह समाज के सभी वर्गों के लिए है। इसे और पहले की पारित कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ कानून सख्ती से निपट कर दंडात्मक कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के ऊपर अभद्र भाषा का व्यवहार नहीं करना चाहिए।देश का प्रधानमंत्री किसी पार्टी का प्रधानमंत्री या किसी व्यक्ति का प्रधानमंत्री नहीं बल्कि वह राष्ट्र के एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का हम सभी देशवासियों को सम्मान करना चाहिए। छात्रों ने शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं से अपील की कि वह हिंसा व उग्र प्रदर्शनों से दूर रहें। इस मौके पर संरक्षक गिरीश यादव, प्रधानाचार्य बृजेश यादव, सुशील यादव, सुमित यादव, राजू यादव, अंकित तिवारी, अनूप तिवारी, देव तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।