नई दिल्ली, दिल्ली कैंट स्थित आर्मी परेड ग्राउंड में आर्मी डे के मौके पर बुधवार को समारोह जारी है। इस अवसर पर आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे के हाथों जवानों को सम्मानित किया गया। इससे पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे चीफ ऑफ द एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने आर्मी डे के मौके पर नेशनल वॉर मेमोरियल (National War Memorial) पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारतीय सेना दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सेना है। मौके पर आर्मी चीफ ने परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर परेड की कमान भारतीय सेना की कैप्टन व परेड एडज्यूटेंट के तौर पर पहली भारतीय महिला तान्या शेरगिल ने संभाली है। बता दें कि परेड के लिए जिम्मेदार ‘परेड एडजुटेंट’ होता है। उन्होंने बताया कि अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई से मार्च 2017 में कमीशन प्राप्त करने वाली शेरगिल ने इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में स्नातक किया है।