फतेहपुर। न्यूज वाणी केन्द्र सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल एवं डीजल की मूल्य वृद्धि के विरोध मे कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मंहगाई पर रोक लगाये जाने की मांग किया।
गुरूवार को जिला कांगे्रस कमेटी की पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अमर नाथ सिंह अनिल एवं शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा की अगुवाई मे प्रदेश कमेटी के आहवान पर कलेक्ट्रेट मे पेट्रोल एवं डीजल की बढती कीमतों के विरोध मे नारेबाजी एवं प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित छः सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा है जिसमे मांग किया कि पेट्रोल, डीजल की बेतहाशा वृद्धि के कारण आम जनजीवन पर बुरा असर पड़ रहा है जिसके चलते मंहगाई बेतहाशा बढ़ रही है जिस पर रोक लगाये जाने और बढ़ी हुयी कीमतों को वापस किये जाने, घरेलू गैस की कीमतों मे भारी बढ़ोत्तरी की वजह से प्रत्येक परिवार की घरेलू व्यवस्था चरमरा गई है और लोग परेशान हैं। ऐसी स्थिति मे पेट्रोलियम सम्बन्धित उत्पादों की बढ़ी कीमतों पर लगाम लगायी जाये। जनपद समेत पूरे प्रदेश मे विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त कर आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये। डीजल, पेट्रोल को जीएसटी के दायरे मे लाकर कीमतें स्थित किये जाने के अलावा प्रदेश मे चरमराई कानून व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने हेतु उचित कदम उठाने के लिए निर्देश जारी किये जाये जिससे व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाने के निर्देश दिये जाये यदि उक्त मांगों को गंभीरता से केन्द्र एवं प्रदेश सरकार नही लेती तो जनपद के कांग्रेसी आंदोलन करने को बाध्य होगें। जिसकी समस्त जिम्मेदारी केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की होगी। इस मौके पर ओम प्रकाश गिहार, राजू लोधी, डाॅ0 अमित मिश्र नीटू, मनोज घायल, शिवाकान्त तिवारी, श्रवण गौड़, पंकज द्विवेदी, पं0 रामनरेश महराज, इं0 पीरजादा कासिम, महेश द्विवेदी, राजकुमार मौर्य, मिस्बा, साहब अली, चै0 अमजद यार, तनुज प्रिय जीतू आदि मौजूद रहे।