रजबहा व माइनर की पटरियों से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश

– सिंचाई बंधु की बैठक आयोजित
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। विकास भवन के सभागार में मंगलवार को सिंचाई बंधु की बैठक उपाध्यक्ष हरिवंश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उपाध्यक्ष ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि नहर विभाग की जमीनों से अवैध कब्जे अभी तक नहीं हटाए गए हैं। जो काफी खेद का विषय है। अनेकों रजबहों एवं माइनर की पटरियों में अवैध कब्जे हैं जिसे तत्काल हटवाया जाए। विधायक अयाह शाह प्रतिनिधि अनिल राज गुप्ता ने 18 बिंदुओं पर समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि इन बिंदुओं का शीघ्र निस्तारण कराया जाए। विधायक बिंदकी प्रतिनिधि जेडी पटेल ने कहा कि कांन्धी रजबहा की सिल्ट सफाई मानक के अनुसार नही करायी गई है। प्रगतिशील किसान लोकनाथ पांडेय ने नेहरो के पुलों के नीचे की सिल्ट सफाई कराने पर जोर दिया। साथ ही यह भी कहा कि नहर कोठियों को पुनर्जीवित करते हुए उद्यान व वन विभाग के वृक्षों की नर्सरी तैयार करने के लिए जनहित में कार्य किया जाए। प्रगतिशील कृषक रणविजय सिंह ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण सफाई कराकर टेल तक पानी पहुंचाया जाए और जरौली पंप हाउस में नई मोटर पंपों की स्थापना कराई जाए। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता जेपी वर्मा, किशन लाल वर्मा, आरएन सिंह एवं सहायक अभियंता सिंचाई खण्ड अनिल कुमार, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.