– साफ सफाई व्यवस्था और बेहतर करने के दिए निर्देश
– लेबर रूम जल्द तैयार करने को कहा
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी के निरीक्षण से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मच गया। सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में और बेहतर सफाई व्यवस्था कर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने डेंटल कक्ष का निरीक्षण किया और मौजूद चिकित्सक से पूछता भी किया इसके अलावा लेबर रूम जल्द तैयार करने का भी निर्देश दिया।
मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी उमाकांत पांडेय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो मौजूद चिकित्सकों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सीएमओ ने डेंटल कक्ष का निरीक्षण किया और मौजूद दंत चिकित्सक डॉक्टर सत्यव्रत सचान से मरीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की और पूछा कि आयुष्मान के कितने मरीज आए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई व्यवस्था और बेहतर रखने के निर्देश सीएससी के अधीक्षक डॉ सुनील चैरसिया को दिया और कहा कि सफाई व्यवस्था रखें तभी मरीजों को बेहतर और जल्दी लाभ होगा। इतना ही नहीं सीएमओ लेबर रूम पहुंचे और वहां पर लेबर रूम की तैयारी में देरी होने पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि लेबर रूम तुरंत तैयार किया जाए। ताकि लेबर रूम का स्थानांतरण शीघ्र सके और गर्भवती महिलाओं को आसानी हो सके। उन्होंने मौजूद चिकित्सक और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लोग समय से आएं और समय तक रहे कोई चिकित्सक बाहरी दवा नहीं लिखेगा। यदि ऐसी कोई शिकायत मिली तो निश्चित रूप से कड़ी कार्रवाई होगी। सीएमओ के निर्देश से चिकित्सक और कर्मचारी परेशान नजर आए।
Next Post