– पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर ने किया उद्घाटन
विष्णु सिकरवार ब्यूरो
आगरा। ब्लाक पिनाहट के गांव पडुआपुरा स्थित एक विद्यालय मे मंगलवार को दौड प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमे पूर्व मंत्री व ब्लाक प्रमुख ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
द ग्रेट इण्डिया ट्रस्ट पिनाहट द्वारा पढुआपुरा स्थित शहीद भगत सिह डिफेंस अकैडमी के तत्वावधान मे दौड प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता कृपालु किंकर ने की। मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर व ब्लाक प्रमुख पिनाहट सुग्रीव सिह चैहान धर्मेन्द्र सिह मेजर उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम का संचालन मंजीत शर्मा ने किया। प्रतियोगिता मे प्रथम बिजेता कृष्णवीर को गोल्ड मेडल 5100 रुपये का नगद पुरस्कार व द्वितीय बिजेता तरुन चैहान को 2100 व तृतीय बिजेता मिथिन वर्मा को 1100 का नगद पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में द ग्रेट इण्डिया ट्रस्ट के अध्यक्ष गीतम सिह व प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द प्रधान ने बताया कि संस्था अब तक करीब बीस ऐसी ही प्रतियोगिताओं मे 22,साइकिले व 500 मेडल बांट चुकी है। संस्था के प्रदेश प्रवक्ता धर्मा फौजदार, जिला मीडिया प्रभारी सुधीर राघव, जिलाध्यक्ष रंजीत चाहर, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र गुर्जर, संगठन मंत्री नरेन्द्र शमार्, कैलाश ठाकुर, गजेन्द्र राठौर उपस्थित रहे।
Prev Post