फतेहपुर। न्यूज वाणी पूर्व एनसीसी कैडेटों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेंजकर राष्ट्रीय व प्रदेशिक सेवा सुरक्षा मे भी सी सार्टीफिकेट के आधार पर प्राथमिकता एवं छूट दिए जाने पर विचार किये जाने की मांग किया।
गुरूवार को उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अगुवाई मे पूर्व एनसीसी कैडेटों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेंजकर अवगत कराया कि एनसीसी मे चयन कठिन परिश्रम के बाद हुआ था। पांच वर्ष के कठिन कोर्स और मेहनत के बाद कैडेड्स को सी सर्टीफिकेट प्राप्त हुए हैं जिससे सेना मे भर्ती के दौरान उन्हें प्राथमिकता व छूट मिलती है। मगर सभी राष्ट्रीय सुरक्षा सेवा जैसे बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, आरपीएफ व प्रादेशिक सुरक्षा सेवा जैसे पुलिस, पीएसी, होमगार्ड आदि मे प्राथमिकता व छूट नही प्राप्त होती है और कठिन परिश्रम होने के बाद वह बेरोजगार हो जाते हैं। एनसीसी कैडेटों ने मांग किया कि ऐसे बच्चों के भविष्य को देखते हुए राष्ट्रीय व प्रादेशिक सेवा सुरक्षा मे भी सी सर्टीफिकेट के आधार पर प्राथमिकता व छूट दिये जाने की मांग किया। इस मौके पर सूरज सिंह, कुलदीप कुमार, वंशिका विश्वकर्मा, मयंक कुमार, करन सिंह, मिथलेश, मन्जू देवी, मो0 फसल खान, शिवम् विश्वकर्मा, अजय कुमार, अंकिता, अजय कुमार, मोहित कुमार, लक्ष्मीकान्त गौड़, विश्वजीत सिंह, अभय मिश्र आदि मौजूद रहे।