उत्तर प्रदेश के 182 छात्रों से मन की बात करेंगे PM Modi, परीक्षा की तैयारियों पर होगी चर्चा

कानपुर,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्र-छात्राओं से ‘मन की बात’ करेंगे। उनसे परीक्षा की तैयारियों पर न सिर्फ चर्चा करेंगे, बल्कि उनमें जोश भरेंगे। 20 जनवरी को नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में विशेष कार्यक्रम ‘परीक्षा पर चर्चा-2020’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के 182 छात्रों को आमंत्रित किया गया है। शहर से तीन छात्र भी प्रतिभाग करने के लिए जाएंगे। उनके साथ शिक्षक और अभिभावक भी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक चलेगा। जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी हुए हैं।

‘परीक्षा पर चर्चा-2020’ में चयनित छात्रों को 18 जनवरी में दिल्ली पहुंचना है। जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि चयनित छात्र, उनके शिक्षक और अभिभावक से लिखित रूप में सहमति पत्र लेकर 16 जनवरी दोपहर तीन बजे तक राज्य परियोजना कार्यालय को ई-मेल करना होगा। छात्र, शिक्षक और अभिभावकों के नई दिल्ली आवागमन की व्यवस्था माध्यमिक विद्यालय की ओर से की जाएगी। समारोह में कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा के तीन- तीन व कानपुर देहात के तीन- तीन, उरई, कन्नौज, फतेहपुर, महोबा व उन्नाव के दो- दो छात्रों को बुलाया गया है।

ये छात्र होंगे शामिल

अर्मापुर स्थित केंद्रीय विद्यालय के कक्षा नौ के छात्र संदेश कुमार, केंद्रीय विद्यालय कैंट दो की 12 वीं की छात्रा पूर्णिमा अग्रवाल, केंद्रीय विद्यालय एयरफोर्स चकेरी के कक्षा नौ के छात्र धु्रव चौरसिया कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी तरह कानपुर देहात के माती स्थित केंद्रीय विद्यालय के कक्षा नौ के छात्र विकल्प यादव, प्रांशु मिश्रा व 11 वीं की छात्रा गीतांजलि पाल कार्यक्रम में शामिल होंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.