कन्नौज, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। गुरुवार की भोर पहर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, उसमें सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हुई है। यूपीडा कर्मियों व पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला है, इसमें एक महिला के पास मिले आधार कार्ड से लखनऊ में रहने की जानकारी मिली है। फिलहाल पुलिस मरने वालों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार की भोर पहर फगुहा भ_ा के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। कार के परखच्चे उडऩे से उसमें सवार दो महिलाएं व एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर यातायात प्रभावित हो गया।
माना जा रहा है कार सवार आगरा की ओर से लखनऊ की ओर जा रहे थे। यूपीडा कर्मियों और पुलिस ने कार को किनारे कराकर यातायात बहाल कराया। कार से तीनों शवों को बाहर निकालकर तलाशी ली गई। इसमें एक महिला के पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त फराह खान निवासी सेक्टर- 5 विकास नगर लखनऊ के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके परिवार वालों को सूचना भेजी है और अन्य मृतकों की पहचान का प्रयास कर रही है।