परशुराम व लक्ष्मण का तीखा संवाद सुनने के लिए उमड़ी भीड़

– शिवजी का धनुष तोड़े जाने से क्रोधित हुए परशुराम
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। विश्वामित्र के आदेश के चलते ही प्रभु राम ने शिवजी का धनुष तोड़ दिया शिव जी के धनुष तोड़े जाने की खबर पाते ही क्रोधित परशुराम जनकपुरी पहुंचते हैं और जमकर नाराजगी जाहिर करते हैं इस पर उनके सामने पहुंचे लक्ष्मण और उन्होंने जमकर परशुराम का जवाब दिया घंटों परशुराम और लक्ष्मण के बीच तीखा संवाद होता रहा जिसको देखने के लिए भारी भीड़ मौजूद रहे।
नगर के मोहल्ला पैगंबरपुर में दो दिवसीय रामलीला के दूसरे और अंतिम दिन विश्वामित्र का आदेश पाते ही प्रोग्राम शिवजी का धनुष तोड़ देते हैं। उधर परशुराम को जब शिवजी के धनुष तोड़े जाने की खबर लगती है तो वह क्रोधित होकर जनकपुरी पहुंचते हैं और जमकर क्रोधित होते हैं उनका क्रोध दे प्रोग्राम के छोटे भाई लक्ष्मण भी उनके सामने पहुंचते हैं कई घंटे लगातार तीखा संवाद चलता रहा परशुराम और लक्ष्मण का तीखा संवाद सुनने के लिए रामलीला में भारी भीड़ रही। सुबह करीब 7 बजे तक परशुराम और लक्ष्मण का संवाद चला। इस मौके पर नव युवा जागृत रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सफीक अहमद के अलावा कुलदीप साहू रघुवीर सिंह परिहार शुभम पांडे मौजूद रहे रामलीला की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि रामलीला के अध्यक्ष शफीक अहमद कई वर्षों से लगातार रामलीला का संचालन करते आ रहे हैं और उनकी देखरेख में ही यह रामलीला का कार्यक्रम होता है जो हिंदू और मुस्लिम एकता का एक अनोखा उदाहरण प्रस्तुत करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.