न्यूज वाणी ब्यूरो/शमी घोसी
फतेहपुर। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने दवा वितरण कक्ष में दवाएं अस्त-व्यस्त पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए साफ-सफाई, दवाओं का रख-रखाव ठीक करने के निर्देश दिए। केन्द्र में दवाओं की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में पाई गई और आये हुए मरीजो से दवा वितरण, ईलाज की जानकारी ली। मरीजो द्वारा बताया गया कि दवा व इलाज मिल रहा है। उन्होंने दवा स्टॉक कक्ष, वैक्सीन कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, वैक्सीन वितरण एवं स्टॉक रजिस्टर, प्रसव कक्ष, शौचालय, ड्रेसिंग रूम, पुरुष, महिला वार्ड आदि को देखा। प्रसव कक्ष में गंदगी पाए जाने पर स्टाफ नर्स मीनू पर कड़ा रोष जाहिर करते हुए कहा कि तत्काल साफ-सफाई कराई जाए। केन्द्र में नियमित टीकाकरण का माइक्रोप्लान नही पाया गया एवं रेडियन्स वार्मर खराब पाया गया।