फतेहपुर।खागा, न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़रीजनपद मे ताबड़तोड़ बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को जहां पुलिस रोक पाने मे पूरी तरीके से नाकाम साबित हो रही है वहीं बेखौफ अपराधी पुलिस को चुनौती पर चुनौती दे घटना को अंजाम देने मे नही चूक रही है। इसी कड़ी मे किशनपुर थानाक्षेत्र के ग्राम असहट के समीप देर रात भट्ठा मजदूर की अज्ञात लोगों ने अंगौछा से गला कसकर हत्या करने के बाद हमलावरों ने पहचान छुपाने के उद्देश्य से पत्थर से मुंह कुचलने के बाद शव को नाले मे फेंककर फरार हो गये। वहीं हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राहुल राज, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खागा व किशनपुर थानाध्यक्ष समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गये। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये हैं। वहीं मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के बाद अपनी तहकीकात मे जुट गयी है। जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के पिपरहा डेरा मजरे असहट निवासी उदल का 20 वर्षीय पुत्र अर्जुन जो शंकर सिंह के ईंट भट्ठा सरौली मे मजदूरी का काम करता था बताते हैं कि देर शाम वह अपने तीन साथियों के साथ साईकिल से निकला था बताया जाता है कि गांव के समीप पान की दुकान मे अर्जुन के साथियों ने पान मसाला खाया लेकिन अर्जुन ने खाने से मना कर दिया और साईकिल लेकर घर की ओर जाने लगा। इसी बीच अज्ञात लोगों ने उसे पकड़ लिया और अंगौछे से उसका गला कस हत्या करने के बाद चेहरे को पत्थर से कुचल दिया जिससे उसकी शिनाख्त न हो सके तथा शव को नाले मे फेंककर फरार हो गये। उधर जब काफी रात हो गयी और अर्जुन घर नही लौटा तो परिजनों को बेचैनी होने लगी तथा उसकी खोज मे निकल पड़े। कुछ दूर जंगल के समीप मृतक की साईकिल दिखाई दी। आसपास खोजबीन की गयी तो नाले मे अर्जुन का खून से लथपथ शव पड़ा था वहीं गले मे अंगौछा कसा था। वहीं हत्या की सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी खागा एवं थानाध्यक्ष किशनपुर सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया तथा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव को विच्छेदन गृह भेज दिया। वहीं सूत्रों के अनुसार ज्ञात हुआ है कि मृतक का गांव मे किसी युवती के साथ प्रेमप्रसंग चल रहा था जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गयी है।