इराक में सरकार के विरोध में फ‍िर सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी, पुलिस ने दागे गोले, दो की मौत

बगदाद,  इराक की राजधानी बगदाद में सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद गोलीबारी में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई जबकि कई अन्‍य घायल हो गए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि पिछले कई हफ्ते तक ऐसे प्रदर्शन बंद थे। अब सरकार विरोधी प्रदर्शनों की यह ताजा घटना है।

समाचार एजेंसी एपी ने कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के हवाले से बताया है कि इराक के दंगा रोधी बल ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और तेज आवाज पैदा करने वाले बम भी फेंके।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारी सिनाक पुल पर थे और उन्‍होंने सीमेंट की दीवार तोड़ने की कोशिश की। दीवार सुरक्षाबलों ने बनाई थी। सुरक्षाबलों ने बल प्रयोग किया जिसमें प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 घायल हो गए। एक अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि प्रदर्शनकारी बड़े बदलाव, नया नेतृत्व और समय से पूर्व चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं।

उल्‍लेखनीय है कि बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरान के शीर्ष कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। इसकी वजह से ये प्रदर्शन बंद हो गए थे लेकिन कुछ समय की शांति के बाद प्रदर्शनों का सिलसिला फिर से शुरू हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.