नगर से निकल रहे हैवी वाहन, यात्री हो रहे परेशान

– हैवी वाहन से होने वाले हादसे का पुलिस को इंतजार
न्यूज वाणी ब्यूरो
खागा/फतेहपुर। विजयीपुर ब्लाक के मझगवां ग्राम सभा में चल रही मोरम खदान में आने-जाने वाले हैवी वाहनों का आवागमन नगर के अंदर से रातों-दिन हो रहा है। हैवी वाहनों की वजह से कस्बे के अंदर यात्रियों, राहगीरों, स्कूली छात्रों को आए दिन मुसीबत झेलनी पड़ रही है। अंदर से निकलने वाले वाहनों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि स्कूल व कालेज आने- जाने वाले छात्रों को भय बराबर बना रहता है ये वाहन कस्बे के अंदर से निकलते ही इतनी तेज हार्न का प्रयोग करते हैं। जिसकी वजह से ये हैवी वाहन ध्वनी प्रदूषण को फैलाने में कोई भी कसर नहीें छोड़ रहे हैं। नगर से होकर हैवी वाहन ओवरलोडिंग करके लगातार दिन में निकल रहे हैं। हैवी वाहन दिन में आवागमन न करें इसके लिए प्रशासन को इस पर पाबंदी लगाते हुए नो इंट्री की व्यवस्था को लागू करना चाहिए। लेकिन आलम ये है कि इस ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नही जा रहा है। क्षेत्रीय पुलिस किसी हादसा होने का इंतजार कर रही है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवचंद शुक्ल ने इस व्यवस्था को चालू करवाने के लिए जिलाधिकारी से मिलकर समाधान निकालने की बात कही। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी अंशुमान मिश्र से बात की गई तो उन्होने कहा कि यहां डायवर्जन की सुविधा न होने की वजह से इसे लागू कर पाना हमारे लिए समस्या का कारण बना हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.