बालश्रम मुक्त भट्ठा मालिक को राज्य स्तर पर करायेंगे सम्मानित-विधायक

– एक दिवसीय संवाद का हुआ आयोजन
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। जनपद के सभी ईंट भट्ठों को आदर्श ईंट भट्ठें के रूप में परिवर्तित करने हेतु फतेहपुर विकास मंच एवं इसकी सदस्य संस्थाओं ने बाल श्रम से मुक्त ईंट निर्माण हेतु भट्ठा मालिकों के साथ एक दिवसीय संवाद का आयोजन सदर विधायक कार्यालय/आवास बगिया में किया।
दोआबा संकल्प महाभियान के अन्तर्गत भट्ठा मालिकों को सम्बोधित करते हुये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक विक्रम सिंह ने कहा कि अगर आपके सहयोग से ईंट भट्ठे में कार्यरत मजदूर परिवारों को केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न संचालित योजना परियोजनाओं से लाभान्वित किया जा सके तो यह जनपद के लिये महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। उन्होनें जोर देकर कहा कि जो ईंट भट्ठा सर्वप्रथम अपने भट्ठे को बालश्रम से मुक्त करने की घोषणा करेगा तो उसे वह स्वयं एवं राज्य स्तर पर सम्मानित भी करायेंगें। दोआबा संकल्प अभियान भारत माता के चित्र में दीप प्रज्जवलन के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सीईसी नई दिल्ली के परियोजना अधिकारी मदन पाल सिंह ने विभिन्न कानूनों पर प्रोजेक्टर के माध्यम से जनपद के ईंट भट्ठों का विषद चित्र खींचा तथा विभिन्न कानूनों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मंच महासचिव डाॅ0 देवेन्द्र श्रीवास्तव ने जनपद के 400 ईट भट्ठों में श्रमिको के लिये बेहतर परिवेश निर्माण पर बल देते हुये कहा कि यह जनपद का सौभाग्य होगा कि हम सर्वप्रथम प्रदेश में इस बात को स्थापित कर पायें कि जनपद में निर्मित ईंट बाल श्रम से मुक्त है। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन तथा सीडब्लूसी के प्रतिनिधियों के अलाबा श्रम विभाग के अधिकारियों ने भी अपने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न 17 प्रकार की योजनाओं के बारे मे ंविस्तार से भट्ठा मालिकों को अवगत कराया। कार्यक्रम के अन्त में समस्त भट्ठा मालिकों ने हस्ताक्षर महाभियान के तहत मेरा भट्ठा बालश्रम से मुक्त होगा पर अपने हस्ताक्षर करते हुये अपनी वचन बद्धता को दोहराया। सम्वाद कार्यशाला का समापन मंच अध्यक्ष शोभा सिंह ने आभार प्रकट करके किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.