कच्ची दीवार ढहने से एक बकरी की मौत

– बड़ा हादसा बचा, पास में ही सो रहे थे कुछ लोग
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। पिछले कई दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते सीज गई कच्ची दीवार अचानक ढह गई जिसके मलबे में दबकर एक बकरी की मौत हो गई दीवार ढहने से बड़ा हादसा बज गया क्योंकि जिस जगह दीवार गिरी उसी समय उस जगह कुछ लोग लेटे हुए थे यदि मलवा उनके ऊपर गिर जाता तो जान भी जा सकती थी दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में जय लाल यादव के घर की कच्ची दीवार पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते सीज गई थी। अचानक रविवार की सुबह करीब 7 बजे कच्ची दीवार जिस पर छप्पर रखा हुआ था उसके नीचे बकरी भी बंधी थी ढह गई जिसके मलबे में दबकर एक बकरी की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया। कच्ची दीवार ढहने की आवाज सुनकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया मौके पर लोग पहुंचे और मृत बकरी के शव को बाहर निकाला। जिस स्थान पर कच्ची दीवार ढही उसी के पास ही कुछ लोग सो रहे थे। दीवार ढहने के बाद वह लोग बाल-बाल बच गए। वरना घटना और बड़ी हो जा सकती थी और कई लोगों की जान भी जा सकती थी इस मामले में ग्रह स्वामी जय लाल यादव और पड़ोसी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि पिछले कई दिनों से कच्ची दीवार में सीलन आ गई थी। जिसके चलते अचानक दीवार ढह गई। इसी दीवार में ऊपर छत पर भी लगा हुआ था। जिसके नीचे बकरी बनी थी दूर में ही कुछ लोग सो भी रहे थे जो लोग बात बाल-बाल बच गए वरना दुर्घटना बड़ी हो जाती।

Leave A Reply

Your email address will not be published.