– नगर में 20 व खजुहा ब्लाक में 97 बूथों में पिलाई गई दवा
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो ड्रॉप की दवा पिलाई गई। ऑडियो द पिलाने वाले लोगों की भारी भीड़ देखी गई छोटे बच्चों को आकर्षित करने के लिए गुब्बारे और गेंद भी दी गई। एक सैकड़ा से अधिक नगर और क्षेत्र में पोलियो बूथ बनाए गए थे।
नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए पोलियो बूथ केंद्र में 0 से 5 साल के तमाम बच्चों को पोलियो के दाखिला गए ताकि आने वाले समय में पोलियो जैसी भयंकर बीमारी बच्चे को न लगने पाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाए गए बूथ में आधा सैकड़ा से अधिक बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया गया। इस मौके पर बीएमसी यूनिसेफ अजेंद्र प्रताप सिंह एआरओ आईएन तिवारी सुपरवाइजर अमृता देवी व कमल सिंह साधना देवी राजरानी दयाराम बाबूराम सहित तमाम लोग मौजूद रहे। सुपरवाइजर अमृता देवी ने बताया कि बिंदकी कस्बे में कुल 20 बूथ बनाए गए हैं जिनमें बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया गया है। वहीं इस मामले में अजेंद्र प्रताप सिंह बीएमसी यूनिसेफ ने बताया कि खजुहा ब्लाक क्षेत्र में 97 बूथ बनाकर पोलियो ड्राप पिलाया गया है। बताया कि इस साल का यह प्रथम पोलियो अभियान चलाया गया है बूथ में पोलियो ड्रॉप पिलाने के बाद जो बच्चे छूट गए उनको घर घर जाकर टीमें पोलियो ड्रॉप पिलाने का काम करेगी।
Prev Post